बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) IPO सोमवार को BSE और NSE पर लिस्ट हो गया है। जैसे ही ये लिस्ट हुआ, इसने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है। Bajaj Housing Finance Share ₹150 पर लिस्ट हुए हैं जो प्राइस बैंड से 114.29% ज्यादा हैं। आइये इसके बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं।
ग्रे मार्केट में प्रीमियम
ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की लिस्टिंग का संकेत ₹145 था, जो प्राइस बैंड से 107% प्रीमियम दर्शा रहा था। लेकिन इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट के संकेतों से ज्यादा प्रीमियम के साथ मार्केट में एंट्री की है।
निवेशकों का पैसा हुआ डबल
Bajaj Housing Finance के आईपीओ ने पहले दिन ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। रिटेल निवेशकों को 214 शेयर के लिए ₹14,980 का निवेश करना था अगर किसी को एक लॉट मिला, तो उनका ₹14,980 का निवेश अब ₹32,057 हो गया है। इसमें प्रॉफिट ₹17,000 का है।
GMP का अंदाजा
बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी काफी उछाल देखने को मिला है। इसका अंतिम जीएमपी ₹75 का था जो कि अपर प्राइस बैंड से ज्यादा है। हालांकि इससे पहले जीएमपी ₹80 से ज्यादा का था।
तगड़ा रिस्पॉन्स
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इसमें लोगों ने भरपूर पैसा लगाया था। QIB कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 222 गुना, NII कैटेगरी में 43.92 गुना और रिटेल हिस्से में 7.32 गुना भरा गया है। कुल मिलाकर यह आईपीओ 67.37 गुना भरा गया है। 6500 करोड़ की तुलना में इस आईपीओ को 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिस्पॉन्स मिला है।
साल का सबसे बेहतरीन रिस्पॉन्स
QIB कैटेगरी में बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj) के आईपीओ को इस साल का सबसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। इससे पहले टाटा टेक्नोलॉजीज (TATA Technologies) के आईपीओ को 203 गुना और प्रीमियर एनर्जीस (Premier Energies) के आईपीओ को 212 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
IPO कब खुला था?
दोस्तों ये ध्यान देने वाली बात है कि रिटेल निवेशकों के लिए ये आईपीओ 9 से 11 सितंबर 2024 तक खुला था। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का कुल साइज 6,560 करोड़ रुपये का था। प्राइस बैंड ₹66 से ₹70 का था। रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 214 शेयर थे।
Bajaj Housing Finance Share और ऑफर
कंपनी ने फ्रेश इश्यू के तहत 50.86 करोड़ शेयर जारी किए थे, जिसकी कीमत ₹3,560 करोड़ थी, और ऑफर फॉर सेल में 42.86 करोड़ शेयर जारी किए गए, जिसकी कीमत ₹3,000 करोड़ थी।
(नोट- किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले, “जागरूक पत्रिका” किसी भी तरह के जोखिम की जिम्मेदारी नहीं लेती हैं।)