यूट्यूबर जो दो पत्नियों के साथ 'बिग बॉस' में गया, मेकर्स ने उसकी पेमेंट रोक ली। उसने कहा- "सब दिखावा है..."

अरमान ने किया खुलासा 

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 में शामिल हुए थे। इसका ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को आयोजित हुआ था।

 

शो खत्म हुए एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने उन्हें पेमेंट नहीं दी है। अरमान ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी गिफ्ट्स और वाउचर्स को भी दिखावा करार दिया है।  

 

अरमान ने ENT Live से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि जिन मेकर्स ने हमें हायर किया था, उन्होंने अब तक हमारी पेमेंट नहीं की है।   

 

मैं इसके सबूत भी पेश कर सकता हूँ। मेरे पास कई रिकॉर्डिंग हैं। और जो वाउचर्स दिए गए थे, वे केवल दिखावे के लिए थे; अब तक मुझे कोई कैश नहीं मिला है।     

 

जो बीच के मेकर्स होते हैं, वे आपको हायर करके शो तक लेकर जाते हैं, लेकिन सारा पैसा खुद ही रख लेते हैं। यही सच्चाई है।  

 

जो बिग बॉस की टीम है उनको सैल्यूट है, क्योंकि उनसे ज्यादा प्रोफेशनल कोई नहीं है. वो उनसे कॉन्टैक्ट करेंगे आपसे बात ही नहीं करेंगे।    

 

जो बीच में होते हैं, वे इसका लाभ उठाते हैं और आपके पैसे और वाउचर्स सब हड़प लेते हैं। इसलिए जो भी वहां से आया है, उसे एक पैसा भी नहीं मिला है।      

 

अरमान से पहले यूट्यूबर शिवानी कुमारी के मैनेजर भी बता चुके हैं कि बिग बॉस से उन्हें अब तक कोई पेमेंट नहीं मिली है. बिलिंग में कोई गलती थी इस वजह से पैसा नहीं आया।

 

यह बताना आवश्यक है कि अरमान मलिक टॉप 6 कंटेस्टेंट में थे, जबकि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक टॉप 5 में रही थीं। दूसरी ओर, उनकी पहली पत्नी पायल मलिक शुरू में ही बाहर हो गई थीं।