55 रूपये किराया देकर आधे कमरे में रहते थे सलीम खान,निकाह में आई धर्म की दीवार
सलमान खान के पिता का सफर सलमान खान के पिता सलीम खान का फिल्म इंडस्ट्री में सफर बेहद उतार– चढ़ाव भरा रहता है उन्होंने परिवार की विरासत छोड़ मुंबई में कदम रखा था.
उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री दि एग्री यंग मैन में बताया है कि कैसे 55 रूपये के कमरे से करियर की शुरुआत की थी और उन्हें पत्नी सलमा से प्यार हुआ था.
सलीम बोले कि मैं मरीन ड्राइव एरिया में एक गेस्ट हाउस का आधा कमरा 55 रूपये में किराए पर लेकर रहता था.
सलीम बोले कि मैं मरीन ड्राइव एरिया में एक गेस्ट हाउस का आधा कमरा 55 रूपये में किराए पर लेकर रहता था.
इंदौर में घर परिवार की विरासत को छोड़ देने की वजह से मुंबई में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा लेकिन सब अच्छा लगा जब सलमा मिली.
इंदौर में घर परिवार की विरासत को छोड़ देने की वजह से मुंबई में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा लेकिन सब अच्छा लगा जब सलमा मिली.
सलमा पड़ोस में ही रहती थी वह उस दौरान 17 साल की थी और मैं 24 का. तब उनका नाम सुशीला चरक हुआ करता था शादी के बाद उनका नाम बदला.
सलीम ने आगे बताया कि शुरू-शुरू में वह सब सही था लेकिन जब सलमा के परिवार को पता चला तो शादी का दबाव बनने लगा था इस बीच हमारा धर्म और मेरी कमाई आड़े आए.
सलीम ने बताया कि इससे उबर के लिए उन्होंने फिल्मों से हटकर कई सिगरेट और कपड़ों के एड फिल्म किया तब जाकर 1964 में उनकी शादी हो पाई.