बॉर्डर पर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, जवानों के सम्मान में किया प्रणाम, गिद्दा का उठाया लुत्फ

Green Round Banner
Green Leaf
Green Leaf

बॉर्डर पर गई शिल्पा शेट्टी    15 अगस्त को देश आजादी का 78वां स्वतंत्र दिवस मना रहा है. ये खास दिन शिल्पा शेट्टी ने जवानों के साथ बिताया.

शिल्पा का इंस्टाग्राम वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो इंडो-पाक बॉर्डर पर आयोजित एक खास कार्यक्रम में देश के वीर जवानों को सम्मानित करती नजर आ रही हैं।

जवानों को किया साष्टांग प्रणाम शिल्पा ने बॉर्डर पर जवानों के त्याग और समर्पण को साष्टांग प्रणाम किया। फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर पर शिल्पा ने भारत की वीरता को नज़दीक से महसूस किया।

महिला जवानों के साथ शिल्पा ने धमाकेदार गिद्दा किया, अपनी फिटनेस का प्रदर्शन करते हुए योग और पुशअप्स भी किए, जिससे सभी को फिटनेस के प्रति प्रेरित किया।

शिल्पा की पोस्ट में गर्व एक्ट्रेस ने लिखा, "कम ही लोगों को ये मौका मिलता है कि वो बॉर्डर पर जाकर जवानों के समर्पण और साहस के गवाह बनें। मैं गर्व महसूस करती हूँ कि मैं भारतीय हूँ। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर इन हीरोज के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ।"

शफैंस का रिएक्शन शिल्पा की पोस्ट पर फैंस ने जय हिंद के नारे लगाए। एक फैन ने लिखा, "सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।"