रेचल गुप्ता ने जीता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब

देश की पहली मॉडल फिर से एक बार देश का नाम दुनियाभर में ऊंचा हुआ है. रेचल गुप्ता नाम की एक्ट्रेस ने इस दौरान मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है.

हासिल की बड़ी उपलब्धि ऐसा करने वाली वो देश की पहली महिला बन गई हैं. एक मॉडल के तौर पर उनके लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्हें साल 2023 की विजेता रहीं लुसियाना फस्टर ने ये ताज पहनाया.

ये रहीं रनरअप इस प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में किया गया. फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा फर्स्ट रनर अप रहीं. म्यांमार की थाई सु नायिन सेकेंड रनरअप रहीं.

जलंधर की हैं रहने वाली रेचल गुप्ता की बात करें तो वे अब मशहूर मॉडल बन गई हैं. वे जलंधर की रहने वाली हैं और एकस सफल मॉडल होने के साथ ही एक इंडस्ट्रलिस्ट भी हैं. वे हिंदी, इंग्लिश और पंजाबी बोल लेती हैं.

सभी का कहा शुक्रिया रेचल ने इस खुश के मौके पर लिखा- हमने ये कर दिखाया. भारतीय इतिहास में हमने पहला गोल्डन क्राउन अवॉर्ड जीत लिया है. हर मैदान फतह. मुझपर विश्वास रखने के लिए सभी का शुक्रिया.

किया फैंस से खास वादा उन्होंने आगे कहा- मैं आप सभी को कभी भी निराश नहीं करूंगी. मैं एक ऐसी क्वीन बनने की इच्छा रखती हूं जिसे ये दुनिया हमेशा याद रखे. ढेर सारे प्यार के साथ आपकी रेचल गुप्ता.