Neha Kakker ने नन्हे कंटेस्टेंट्स में बांटे लाखों रुपये, फैंस ने कहा थोड़े हमें भी...
नेहा कक्कड़ ने दिखाई दरियादिली
नेहा कक्कड़ का शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' लास्ट राउंड पर पहुंच चुका है.शो का ग्रैंड फिनाले 4 अगस्त को है. शो का विनर कौन होगा? ये जानने के लिए लिए बस कुछ घंटों का इंतजार बाकी है.
कंटेस्टेंट्स को दिया एक-एक लाख रुपये का चेक
सोशल मीडिया पर नेहा कक्कर का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें वो फाइनल में आये बच्चो को एक-एक लाख रुपये का चेक दे रही हैं।
खुशी से झूम उठे कंटेस्टेंट्स
विडियो में नेहा कंटेस्टेंट्स से कह रही हैं, 'ये मेरी ओर से आप सभी को एक-एक लाख रुपये का चेक.' ये गिफ्ट पा कर सभी कंटेस्टेंट्स बहुत खुश हो गए हैं।
हर्ष लिम्बाचिया जो शो के होस्ट हैं उन्हों ने कहा की, 'आज तक मैंने किसी जज को ऐसा करते नहीं देखा.'
वो नेहा से हंसी में कहते हैं, 'नेहा आपने 9 कंटेस्टेंट्स में 9 लाख रुपये बांटे हैं. इतना मुझे दे देती, तो राउंड फिगर हो जाता.'
हर्ष की बात पर सब लोग हसने लगते हैं, नेहा का ये अंदाज सभी फैन्स के दिल को छू गया है। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बड़े दिलवाली' वहीं दुसरे ने लिखा 'थोडा हमे भी दे दीजिये'
हर्ष की बात पर सब लोग हसने लगते हैं, नेहा का ये अंदाज सभी फैन्स के दिल को छू गया है। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बड़े दिलवाली' वहीं दुसरे ने लिखा 'थोडा हमे भी दे दीजिये'