महंगे हुए Jio और Airtel के प्लान

आईए जानते हैं और!

महंगे हुए Jio और Airtel के प्लान देश की दो बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी जियो और एयरटेल ने टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ा दी है। लेकिन अब भी आप अपने पैसे बचा सकते हैं, चलिए बताते हैं कैसे?

3 जुलाई से लागू होगा प्लान टैरिफ प्लान की 3 जुलाई से कीमतें बढ़ेगी। ऐसे में आप 3 जुलाई तक रिचार्ज कर सकते हैं नया प्लान आपके मौजूद प्लेन की वैलिडिटी खत्म होने के बाद ही एक्टिवेट होगा।

सावधानी से चुने अपने प्लान अगर आपका इंटरनेट यूज काम होता है,तब आप सावधानी से अपना प्लान चुनकर पैसे बचा सकते हैं। आप सिर्फ कॉलिंग और वैलिडिटी वाला प्लेन ले सकते हैं।

अपने एड ऑन का ऑप्शन आप सिंगल वैलिडिटी प्लेन लेकर बाद में जरूर के हिसाब से ऐड ऑन प्लान ले सकते हैं यानी जब आपको एक्स्ट्रा डाटा की जरूरत हो आप टॉप अप कर सकते हैं

\दूसरे ऑप्शन कर सकते हैं ट्राई अगर आपके एरिया में वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क बढ़िया है तब आप जियो या एयरटेल की जगह उसका चुनाव कर सकते हैं इसके प्लान अपेक्षाकृत सस्ते हैं

इतने महंगे हुए जिओ के प्लान जिओ के टैरिफ प्लान में जो बदलाव किया है उसके हिसाब से उसके प्लान्स की कीमत अब 12 से 25% तक बढ़ाने जा रही है।

एयरटेल के प्लांस भी महंगे एयरटेल ने भी अपने टैरिफ प्लांस की कीमत में करेक्शन किया है, अब यह प्लान 11 से 21% तक महंगे होने जा रहे हैं।