कंगना की बायोपिक में करण जौहर का रोल निभाया जाएगा? बोलीं- उसे मैं छोटा विलेन बना दूंगी।   

   कंगना ने किया खुलासा  

कंगना रनौत जल्द ही अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के साथ सिनेमाघरों में आने वाली हैं। इन दिनों एक्ट्रेस इसकी जोरदार प्रमोशन में जुटी हुई हैं।                         

                         

कंगना ने अपने हालिया इंटरव्यू में करण जौहर को लेकर खुलकर बात की है। काफी समय से कंगना रनौत करण जौहर को बॉलीवुड का माफिया और अपनी जिंदगी का विलेन कहती आ रही हैं।

                         

करण के चैट शो 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में कंगना रनौत ने पहली बार ये बात कही थी। इसके बाद दोनों के बीच जो टकराव शुरू हुआ, वह आज भी थमा नहीं है।

                         

लल्लनटॉप के इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या उनकी बायोपिक में करण जौहर विलेन का किरदार निभाएंगे? इस पर एक्ट्रेस ने बेहद मजेदार जवाब दिया।

                         

अभिनेत्री ने कहा, 'अब मेरी बायोपिक बड़े स्तर की होगी। अब उसमें ऐसे छोटे-मोटे, लोकल जैसे लोग विलेन का रोल नहीं करेंगे। उसे (करण जौहर) अब छोटे विलेन के रूप में दिखाएंगे।'  

                         

कंगना से यह भी सवाल किया गया कि 'कॉफी विद करण' के एपिसोड की शूटिंग के बाद क्या हुआ था। इस पर उन्होंने कहा, ''करण जौहर को अपनी हरकतें अच्छी तरह मालूम हैं।''    '  

                         

कंगना रनौत ने आगे कहा, 'वो बहुत चालाक हैं। उन्होंने तभी तय कर लिया था कि वो मुझसे इसका हिसाब चुकता करेंगे। लेकिन कोई बात नहीं, वो भी एक दौर था।'   '

                         

कंगना रनौत ने आगे कहा, 'वो बहुत चालाक हैं। उन्होंने तभी तय कर लिया था कि वो मुझसे इसका हिसाब चुकता करेंगे। लेकिन कोई बात नहीं, वो भी एक दौर था।'   '