ऐक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 'बिग बॉस ओटीटी-3' में यूट्यूबर अरमान मलिक और उसकी 2 पत्नियों को लाए जाने की आलोचना की है।

शो में दोनों महिलाओं ने बताया कि उन्हें 6-7 दिनों में मलिक से प्यार हुआ।

देवोलीना ने X पर लिखा, "यह मनोरंजन नहीं, गंदगी है.... और बिग बॉस.... क्या इतने बुरे दिन चल रहे हैं कि आपको बहुविवाह मनोरंजक लगे? अगली पीढ़ी को यह सिखाना चाहते हो कि 2-3-4 शादी कर सकते हैं?"