200 फीट का एयरप्लेन जितना, एस्टेरॉयड आएगा धरती के पास!!
पृथ्वी की कक्षा के पास बड़ी संख्या में एस्टेरॉयड मौजूद हैं।
ये चट्टानें सूरज का चक्कर लगाते हुए कई बार धरती के बेहद नजदीक आ जाती हैं।
दो दिन बाद एक बड़ा एस्टेरॉयड धरती की ओर आने वाला है, जिसे लेकर नासा ने अलर्ट जारी किया है।
यह एस्टेरॉयड 2024 NB1 जल्द ही धरती के करीब होगा और यह 200 फीट का विशाल पत्थर है।
यह एस्टेरॉयड 55.90 लाख किलोमीटर की दूरी तक धरती के करीब आने वाला है, जो कि खगोलीय दृष्टि से बहुत कम दूरी है।
एस्टेरॉयड का धरती के करीब आना खतरनाक माना जा सकता है।
एस्टेरॉयड का इतिहास बहुत विनाशकारी है और इन्हें डायनासोर के खत्म होने का जिम्मेदार माना जाता है।
अगर एस्टेरॉयड धरती से टकराता है, तो बड़े हिस्से में तबाही ला सकता है, इसलिए नासा इन पर नजर रखती है।