धमाकेदार न्यूज़, सस्ता हो गया Apple का iPhone, इतनी कम हुई कीमत
Apple ने अपने कई iPhone मॉडल्स के प्राइस की कीमतें घटा दी हैं। अब iPhone 15 सीरीज से लेकर iPhone SE तक सस्ते हो गए हैं।
Apple ने घटाया iPhone के प्राइस
ये पहली बार है जब Apple कंपनी ने अपने प्रो मॉडल्स की कीमतें घटाई हैं। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max अब कम दामों में मिलेंगे।
पहली बार सस्ते हुए प्रो मॉडल्स
पहले कंपनी केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमतें घटाती थी और प्रो मॉडल्स को सेम प्राइस पर ही रखती थी। इन पर कोई छूट नहीं मिलती थी।
पहले नहीं सस्ते होते थे प्रो मॉडल्स
पहले सेलर्स अपनी इन्वेंट्री साफ करने के लिए प्रो मॉडल्स पर छूट देते थे। लेकिन इस बार कंपनी खुद प्रो मॉडल्स सस्ते कर रही है।
सेलर्स से मिलती थी छूट
iPhone 15 Pro Max की कीमत में 5,900 रुपये की कमी की गई है। पहले इसकी कीमत 1,59,900 रुपये थी, जो अब 1,54,000 रुपये हो गई है।
iPhone 15 Pro Max पर 5,900 रुपये की छूट
एप्पल कंपनी ने iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से घटाकर 1,29,800 रुपये कर दी है।
iPhone 15 Pro को भी किया सस्ता
\Apple की वेबसाइट पर नई कीमतें लाइव हो चुकी हैं। यह कटौती मोबाइल फोन्स पर कस्टम ड्यूटी कम होने के कारण की गई है।
किस वजह से घटी हैं कीमतें?
सरकार ने स्मार्टफोन्स पर इंपोर्ट ड्यूटी 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दी है। हालांकि, Apple ने कटौती की वजह आधिकारिक रूप से नहीं बताई है।
कस्टम ड्यूटी में हुई कटौती
भारत सरकार ने मोबाइल फोन्स के कई पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी कम की है। PCB और चार्जर जैसे पार्ट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में भी कटौती की गई है।
बजट 2024 में हुए कई फैसले