अनंत और राधिका की शादी के दूसरे दिन आशीर्वाद समारोह में पहुंचे जाने-माने लोग, उनमें से शामिल देश के प्रधानमंत्री हुआ भव्य स्वागत!
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी 12 जुलाई को हो चुकी है। 13 जुलाई को उनका आशीर्वाद समारोह था। जिसमें बहुत से लोग दिखाई दिए।
आईए देखते हैं कुछ लोगों को!
देश के प्रधानमंत्री
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे समारोह में। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने किया उनका भव्य स्वागत!
और साथ में करवाई आशीर्वाद समारोह की पूजा! वीडियो में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी साइड में खड़े हैं उनकी जगह नरेंद्र मोदी अनंत और राधिका की पूजा करवा रहे हैं।
आशीर्वाद समारोह में दिखे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
उनका भी भव्य स्वागत हुआ। नीता अंबानी ने की नारियल से पूजा।
और भी बहुत लोग नजर आए। जैसे देवकी नंदन, राम भद्राचार्य, स्वामी राम देव और भी बहुत लोग।