लापता लेडीज' के सेट पर आमिर ने रखी थी मीटिंग, महिलाओं की सुरक्षा पर दी सीखआमिर खान ने 'लापता लेडीज' के सेट पर महिलाओं की सुरक्षा पर की चर्चा

प्रतिभा ने share किया अनुभव

ये वीडियो प्रतिभा के hautrerfly को दिए गए इंटरव्यू का हिस्सा है. इसमें उनसे पूछा गया था कि क्या आज के समय में इंडस्ट्री में लड़कियों को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलता है.

इस पर प्रतिभा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मौके की कमी है, लेकिन समय के साथ यह अनुभव आता है. आपको अपनी बात कहने का मंच जरूर मिलता है.

इस पर प्रतिभा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मौके की कमी है, लेकिन समय के साथ यह अनुभव आता है. आपको अपनी बात कहने का मंच जरूर मिलता है.

प्रतिभा रांटा के इस अनुभव को सुनकर होस्ट भी चौंक गए. एक्ट्रेस ने बताया कि वह खुद इस बात से आश्चर्यचकित थीं, लेकिन इसे मेकर्स की एक अच्छी पहल मानती हैं..