अक्षय ने दी भारती दूसरे बच्चे की सलाह, लिया पैर छूकर अक्षय का आशीर्वाद, पति से कहा- रेडी रहो
2)भारती को दी अक्षय की सलाह
अक्षय कुमार फिटनेस फ्रीक हैं. वो कईयों के रोल मॉडल हैं. लेकिन वह खुद देख कर हो गए दंग किसी और की फिटनेस?
laughter cheif show में अक्षय ने बताया वो भारती के ट्रांसफॉर्मेशन से इंप्रेस्ड हैं. कुकिंग-कॉमेडी शो में एक्टर फिल्म 'खेल खेल में' का प्रमोशन करने आए थे.
शो का एक क्लिप वायरल हो रहा है इसमें अक्षय भारती की फिटनेस की सराहना करते हुए उन्हें दूसरा बच्चा करने की सलाह देते हैं.
अक्षय ने कहा- मैं तुझे देखकर बड़ा इंप्रेस हूं. एक पूरा भारती तेरे अंदर से निकल गया, पर पता नहीं कहां गया. लेकिन बहुत बढ़िया हैं.
अपनी तारीफ सुन भारती खुश हो जाती हैं. भारती कहती हैं- पता नहीं पाजी, काम भी करती रही, फिर बेबी हुआ और सारी चर्बी निकालकर ले गया.
''उसके बाद से मैं मोटी ही नहीं हो रही. खेल-खेल में हो गया पाजी.'' इसका फिर जवाब अक्षय ने मजेदार दिया.
वो बोले- नहीं एक बार और शुरू करो. अक्षय कुमार की बात सुनकर भारती उनके पैर छूने की कोशिश करने लगती हैं. तभी एक्टर रोक लेते हैं.
भारती हर्ष को फिर से बच्चा करने के लिए रेडी रहने को कहती हैं. कहती हैं- मोमबत्तियां जला दे. कैंडल फैला दे. मैं आ रही हूं.
वैसे अक्षय ने भारती के दिल की बात बोल दी. ऑडियंस कई दफा दूसरा बच्चा करने की ख्वाहिश सरेआम रख चुकी हैं.