निया शर्मा:एक्ट्रेस निया शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया में पहचान बनाई, हालांकि उन्होंने भी सांवले रंग की वजह से ताने सुने।
हिना खान:हिना खान ने 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में दमदार एक्टिंग से नाम कमाया था। उन्हें भी सांवले रंग की वजह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।
उल्का गुप्ता: 'बनी चाउ होम डिलीवरी' की लीड एक्ट्रेस उल्का गुप्ता ने सांवले रंग की वजह से कई ताने और दर्द झेला।
पारुल चौहान:'यह रिश्ता क्या कहलाता है' और 'सपना बाबुल का...बिदाई' में काम कर चुकी पारुल चौहान ने भी सांवले रंग की वजह से रिजेक्शन झेला।
पारुल चौहान:'यह रिश्ता क्या कहलाता है' और 'सपना बाबुल का...बिदाई' में काम कर चुकी पारुल चौहान ने भी सांवले रंग की वजह से रिजेक्शन झेला।
सुम्बुल तौकीर: 'इमली' में फीमेल लीड रोल निभाने वाली फेमस एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने सांवले रंग की वजह से कई बार ताने सुने और रिजेक्शन झेला, फिर अपने दम पर पहचान बनाई।
प्रियंका चौधरी: 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी ने शो में बताया कि उन्हें सांवले रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।
पौलोमी दास: मॉडल और एक्ट्रेस पौलोमी दास ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपने सांवले रंग के कारण झेले गए रिजेक्शन का खुलासा किया था।