vivo.Y28s 5G : अगर आप भी सोच रहे हैं वीवो कंपनी का कोई फोन लेने का, तो आपके लिए वीवो लेकर आया है, आपके बजट में सबसे अच्छा फोन और ऐसे फीचर्स जो आपको दीवाना बना देंगे।

वीवो अपने फैंस और ग्राहकों के लिए एक दमदार स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकता है। वीवो का आगामी स्मार्टफोन vivo.Y28s 5G : इसमें यूजर्स को कम दाम में बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। प्रोसेसर को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसके अन्य फीचर्स को देखकर ऐसा लगता है कि यह फोन MediaTek Dimensity 6300 या फिर Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ बाजार में प्रवेश कर सकता है। इस प्रोसेसर के साथ इस फोन में 8GB तक की रैम दी जा सकती है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा।
vivo.Y28s 5G : कहा जा रहा है कि फोन बहुत ही शानदार लॉन्च हो सकता है, जो अभी तक भारत में इस कीमत में उपलब्ध नहीं है। फोन की लॉन्चिंग को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक की मानें तो कंपनी इसे इस महीने के अंत में या फिर जुलाई की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। वीवो का यह बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन वीवो, ओप्पो, शाओमी को कड़ी टक्कर देगा। वीवो इसे 15 हजार रुपये के सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है।
वौट्सऐप से जुड़े
यह भी देखे: Rail accident: पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा, रेलवे का ‘कवच’ रोक सकता था दुर्घटना, यहां क्यों नहीं आया काम? – train accident in west bengal and what is train accident kavach system