Vivo Y18i हुआ भारत में लौन्च, 10000 से कम में मिलेंगे दमदार फीचर्स और तगड़ी बैटरी

नमस्कार दोस्तों, Vivo ने अपने एक और बजट स्मार्टफ़ोन, Vivo Y18i को इंडियन मार्किट में लॉन्च कर दिया है। ये फोन बजट रेंज में एक दमदार आप्शन साबित हो सकता है। दोस्तों इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है और इसका प्राइस 10 हजार रुपये से कम है। Vivo कंपनी ने इसे खास तौर पर ऑफलाइन मार्केट में पेश किया है। आइए, जागरूक पत्रिका के इस आर्टिकल में जानते हैं इसके बारे में और डिटेल्स में-।

वौट्सऐप से जुड़े

Vivo Y18i price and specifications
Vivo Y18i price and specifications

लॉन्च हुआ बजट फ़ोन Vivo Y18i

Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y18i को भारत में चुपके से ऑफलाइन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये एक एंट्री लेवल का बजट फोन है। दोस्तों कंपनी ने इसे Vivo Y18 और Y18e के बाद लॉन्च किया है। इस बजट फ़ोन में आपको शानदार फीचर्स मिलते हैं जिससे आप को एक अछ्छा एक्सपीरियंस मिल सकता है।।

Vivo Y18i का प्रोसेसर और डिस्प्ले

दोस्तों Vivo Y18i स्मार्टफोन Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर के साथ आता है। इस वीवो के फ़ोन में HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की दमदार पावरफुल बैटरी मिलती है। वीवो का ये हैंडसेट सिंगल कॉन्फिग्रेशन में लौन्च किया गया है। आइए इसके बारे में और जानते हैं।

लॉन्च हुआ Xiaomi का 24GB वाला दमदार Redmi K70 Ultra,, तगड़े स्पेसिफिकेशन और डिजाईन के साथ आता है ये फ़ोन

क्या है इस बजट स्मार्टफ़ोन की कीमत?

दोस्तों इंडियन मार्किट में Vivo Y18i को 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। आप को बता दें की, इस बजट रेंज फ़ोन की कीमत 7,999 रुपये है। ये हैंडसेट ऑफलाइन मार्केट में अवेलेबल होगा। लेकिन, कंपनी ने ऑफिसियल रूप से इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि इसे ऑनलाइन मार्केट में भी बेचा जाएगा। वीवो का ये फोन दो कलर ऑप्शन- जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में आता है।

Vivo Y18i स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y18i में 6.56-इंच का बड़ा HD+ LCD डिस्प्ले है, जो की 528 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। ये बजट स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन के साथ आता है। कंपनी ने इसमें Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। दोस्तों फ़ोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है।

Vivo Y18i का कैमरा

वीवो का यह नया हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS के साथ आता है। इस फ़ोन में 13MP का मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है और 0.08MP का सेकेंडरी लेंस है। इस फ़ोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है।

दमदार बैटरी

दोस्तों कंपनी ने इस डिवाइस को पावर देने के लिए फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी है। ये बैटरी 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आप को बता दें की डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आता है। इस फ़ोन में 4G LTE सपोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है, लेकिन इसमें 5G का सपोर्ट नहीं है।

आप को ये फ़ोन कैसा लगा और क्या आप इसे खरीदेंगे? हमे कमेंट कर के जरूर बतायें।

ये भी देखे: Indian technology मार्किट में धूम मचाएगा Oneplus का ये तगड़ा फ़ोन OnePlus Nord 2T 5G, जाने सारी डिटेल्स
Poco M6 5G: अब सिर्फ 8,249 रुपये में! जानें इसके शानदार फीचर्स और नया वेरिएंट

Leave a Comment