चीनी स्माटफोन Vivo ब्रांड ने अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोंस Vivo S19 और Vivo S19 Pro को लांच कर दिया है। ये दोनों हैंडसेट्स स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें आपके उच्च गुणवत्ता का कैमरा और शक्तिशाली प्रोसेसर मिलता है।
Vivo ने अपनी नई Vivo S19 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोंस पेश किए हैं।Vivo S19 और Vivo S19 Pro दोनों ही 8W की चार्जिंग, 50MP के फ्रंट कैमरा और अन्य उत्कृष्ट फीचर्स के साथ आते हैं। दोनों में ही 50MP का मुख्य रियर कैमरा है, हालांकि लेंस अलग-अलग है।
Vivo S19 को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen three प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है, जबकि प्रो वर्जन Dimensity 9200 प्रोसेसर के साथ आता है। यह दोनों फोंस फिलहाल चीन में लॉन्च हुए हैं। आईए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य विवरण।
कीमत क्या है?
Vivo ने दोनों मॉडलों को चार-चार कंफीग्रेशन में लॉन्च किया है। बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है, जबकि टॉप वैरियंट में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज है। Vivo S19 की कीमत 2500 युआन (लगभग 28,797 रुपये) से शुरू होती है।
YouTube पर बादशाहत की जंग, T Series से आगे निकल जाएगा 26 साल का ये लड़का?