नमस्कार दोस्तों, रेलवे स्टॉक्स में फिर से हलचल देखने को मिल रही है। खासतौर पर रेल विकास निगम और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। आइये इस बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
वौट्सऐप से जुड़े
Titagarh Rail Systems Ltd Share में आई जोरदार तेजी
दोस्तों सोमवार को शेयर बाजार में कुछ रेलवे स्टॉक्स के लिए बेहतरीन दिन साबित हुआ था। इनमें से एक मेन नाम टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का है। सोमवार को कंपनी के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक का इन्क्रीमेंट दर्ज किया गया है। बता दें की टीटागढ़ के अलावा रेल विकास निगम के शेयरों में भी सोमवार को 11 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली थी।
ऐसा है बीएसई में टीटागढ़ का प्रदर्शन
दोस्तों बीएसई में सोमवार को कंपनी के शेयर 1338.10 रुपये पर खुले। दिन के दौरान 8.5 प्रतिशत की तेजी के साथ ये शेयर 1464.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, दिन के अंत में शेयर 1448.60 रुपये पर बंद हुए।
अगले हफ्ते डिविडेंड के लिए है तैयार
कंपनी ने जानकारी दी है कि वह एक शेयर पर 80 पैसे का डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए 20 अगस्त की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। इसका मतलब है कि अगले हफ्ते कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
ये है पिछले एक महीने का हाल
शेयर बाजार में कंपनी के पिछले एक महीने का प्रदर्शन देखें तो थोड़ा निराशाजनक रहा है। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 14.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन फिरभी 6 महीने से जिन लोगो ने इस स्टॉक को होल्ड कर के रख्खा है, उनको अबतक 53 प्रतिशत का लाभ हुआ है। वहीं, एक साल में टीटागढ़ कंपनी ने 117 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
गौरतलब है कि बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 1896.50 रुपये और 52 वीक लो 611.95 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 19,508.84 करोड़ रुपये है।
कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी
दोस्तों आप को बता दें की, इस कंपनी में पब्लिक की हिस्सेदारी 25.83 प्रतिशत है। यह एक प्राइवेट कंपनी है।
(निवेश की सलाह: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है। निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना जरूरी है।)