समंदर किनारे आलीशान घर में रहती हैं Sonakshi Sinha, महल से कम नहीं अंदर का नजारा – Sonakshi Sinha luxury house inside view viral after marriage rumours with Zaheer Iqbal Shatrughan Sinha

Bollywood news: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस sonakshi sinha की खुशियां सातवें आसमान पर है।
पहले संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरा मंडी में उन्हें फरदीन के रोल में खूब पसंद किया गया। इसके बाद अब वह अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। ऐसी चर्चा है कि सोनाक्षी 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत कर रही है। इन चर्चाओं के बीच उनके लग्जरी घर की भी खूब बातें हो रही हैं। चलो असल में ना सही सोनाक्षी के घर का वर्चुअल टूर ही कर लेते हैं।

वौट्सएप से जुड़े

Sonakshi Sinha House
समंदर किनारे आलीशान घर में रहती हैं Sonakshi Sinha, महल से कम नहीं अंदर का नजारा

कैसा दिखता है सोनाक्षी का घर

Bollywood news | sonakshi sinha
आज से 4 साल पहले यानी 2020 में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मेहनत की कमाई से मुंबई में समंदर किनारे खुद का घर खरीदा था। एक्ट्रेस का घर 4000 वर्ग फीट में फैला हुआ है, जो मुंबई के पोश इलाके बांद्रा में एक प्रीमियम रेजिडेंशियल टावर 81 ओरिएंट में है। एक्ट्रेस के घर का एंट्रेंस एरिया उनकी बनाई हुई एक पेंटिंग से सजा हुआ है।

सोनाक्षी के लिविंग रूम में वॉल कलर से मैच करता हुआ बड़ा सा सोफा सेट रखा हुआ है। कलरफुल दीवारें यूनिक पेंटिंग से चमकती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस के घर का वुडन वर्क इतना बेहतरीन है कि देख कर दिल खुश हो जाता है। सोनाक्षी ने अपने घर को काफी खूबसूरती से सजाया हुआ है। घर से दिखने वाला समंदर का नजारा दिल को सुकून देता है। सोनाक्षी के घर का इंसाइड व्यू देख कर शायद ही इस्से बाहर आने का मन करेगा।

घर में होता है ऑफिस का काम

Galatta India को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने यह घर वर्क पर्पस से बनाया है। वह इस घर में अपने फोटोशूट और आदर ऑफिस रिलेटेड काम करती हैं। उन्होंने कहा- मैने मुंबई घर जरूर लिया है लेकिन आज भी सोने के लिए अपने पेरेंट्स के पास जाती हूं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह बॉयफ्रेंड सन्ग इस घर में लिव-इन मैं नहीं रहती हैंं।

सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की बात करें तो दोनों पहली बार सलमान खान की पार्टी में मिले थे। इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। कपल ने फिल्म ‘Double XL’ में साथ काम किया था। वैसे आपको सोनाक्षी का घर कैसा लगा?

यह भी देखे: These Are Highest Paid Bollywood Actresses 2024 Deepika Padukone Kangana Ranaut Priyanka Chopra Alia Bhatt – Entertainment News: Jagruk Patrika – Highest Paid Actresses: सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियां, सूची में दीपिका से लेकर आलिया तक शामिल

Leave a Comment