Rool change from 1 july: जून का महीना खत्म होने जा रहा है और जुलाई की शुरुआत हो रही है।
तीन दिन का समय बाकी है और उसके बाद पहली तारीख से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st July) देखने को मिलेंगे, जो सीधे आपकी घर की रसोई से लेकर आपके बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन पर असर डाल सकते हैं। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम (Credit Card Rule) तक शामिल हैं। यह सीधे आपके पैसे से जुड़े हुए हैं। आईये आज के इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं।
पहला बदलाव: LPG के दाम
Rule change from 1 july 2024
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में संशोधन करती हैं और 1 जुलाई 2024 को सुबह 6:00 बजे इनमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial PLG Cylinder) की कीमतों में कई बार चेंज देखने को मिला है, लेकिन घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से स्थिर बनी हुई है। ऐसे में हाल में हुए लोकसभा चुनावों और PM Narendra Modi के नेतृत्व में नई NDA सरकार के गठन के बाद लोगों को इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है।
दूसरा बदलाव: ATF और CNG-PNG रेट
Rule change from 1 july 2024
हर महीने की पहली तारीख को सिर्फ LPG Cylinder की कीमतों में ही बदलाव नहीं किया जाता, बल्कि इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG के दाम भी संशोधित करती हैं। ऐसे में पहली तारीख को इनकी नई कीमतें भी सामने आ सकती हैं। गौरतलब है कि एटीएफ की कीमतें कम होने से जहां हवाई यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद जागती है तो वहीं सीएनजी की कीमतों में गिरावट से वाहन चालकों को खर्च कम हो जाता है।
तीसरा बदलाव: क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
Rule change from 1 july 2024
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर 1 जुलाई 2024 की तारीख आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल, महीने के पहले ही दिन से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफार्म के जरिए बिल पेमेंट में परेशानी पेश हो सकती है। इन प्लेटफार्म में क्रेड (CRED), फोनपे (PhonePe), बिलडेस्क (BillDesk) जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं। दरअसल, RBI के नए रेगुलेशन के मुताबिक एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (
BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।
चौथा बदलाव- Sim कार्ड पोर्ट रूल
Rule change from 1 july 2024
TRAI की तरफ से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव किया जा रहा है। अब एक बार फिर सिम कार्ड से संबंधित नियम आने वाले हैं और इस चेंज के लागू होने की तारीख भी 1 जुलाई 2024 तय की गई है। TRAI ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव करने का फैसला किया है। सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए ट्राई की तरफ से इस नियम को लागू किया गया है। इसके तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था लेकिन New Rule के मुताबिक अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है और यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा।
पांचवां बदलाव- PNB Bank खाता
बात करें अगले महीने होने वाले पांचवें बड़े बदलाव की, तो यह Punjab National Bank (PMB) के ग्राहकों से जुड़ा हुआ है। दरअसल, अगरआपका PMB Account है और उसे आपने सालों से इस्तेमाल नहीं किया है, तो वह 1 जुलाई 2024 से बंद हो सकता है। बैंक की ओर से बीते कुछ समय से सोशल मीडिया के जरिए लगातार अलर्ट किया जा रहा है कि जिन PNB Account में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इनका अकाउंट बैलेंस जीरो है तो इन अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए 30 जून तक बैंक ब्रांच जाकर KYC कर ले, ऐसा नहीं करने पर 1 जुलाई 2024 से ये बंद किये जा सकते हैं।
सम्बंधित खबरे
Today Gold Price (27th june 2024): भारत में सोने की कीमते
लोग शान से पहनते थे HMT घड़ी, फिर कंपनी हुई बर्बाद! अब आई ऐसी खबर… – Can HMT Watches Dominate the Indian Market Once More? HMT stock soars to upper circuit following revival plan announcement, full details inside
1 thought on “Rule Change: 1 जुलाई से होंगे ये 5 बड़े बदलाव… किचन से लेकर बैंक खाते तक पड़ेगा असर!”