Rajasthan PTET Result
राजस्थान की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने Rajasthan PTET Result 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।
वौट्सऐप से जुड़े
राजस्थान PTET रिजल्ट: Rajasthan PTET Result ptetvmou2024.com पर करें चेक, डायरेक्ट लिंक
राजस्थान की वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय ने पीटीईईटी परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपनी रिजल्ट शीट वेबसाइट ptevmou2024.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। दो वर्षीय बीएड कार्यक्रम में हनुमानगढ़ के देवीलाल ने टॉप किया है, वहीं चार वर्षीय बीएड में झुंझुनूं की अक्षरा सेनी ने 600 में से 514 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। पीटीईटी 2024 परीक्षा में 4.28 लाख युवाओं ने आवेदन किया था और इसमें 88.52 प्रतिशत युवाओं ने हिस्सा लिया था। इससे पहले 17 जून को प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 19 जून तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा में दो वर्षीय बीएड कोर्स में 8 और 4 वर्षीय बीएड कोर्स की उत्तर-सीमा पर कुल 26 आपत्तियाँ मिलीं। फाइनल आंसर-की में 13 प्रश्नों को डिलीट किया गया है जिनके बोनस अंक विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही राज्य के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षक प्रशिक्षण में दो वर्षीय बीएड शामिल है। कोर्स और 4 वर्षीय बी.ए. बी.एड/बीएससी बी.एड कोर्स में एडमिशन होता है। यह 9 जून को आयोजित हुई थी। पीटीईईटी 2024 में 4.27 मिलियन युवाओं ने आवेदन किया है जबकि पिछले साल 5.21 मिलियन आवेदन आए थे। इस साल PTET कराने का जिम्मा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा को दिया गया था।
Rajasthan PTET Result 2024 ऐसे करें चेक
– वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
– होम पेज पर बीई बीएससी बीएड वाले बीए बीएससी 4 साल बीएड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और 2 साल बीएड वाले 2 साल बीएड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें ।
– नया पेज लिंक पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। फिर लॉगिन करें और पृष्ठ पर क्लिक करें।
– आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
– रिजल्ट को प्रिंट करें इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
पीटीईटी रिजल्ट के बाद ऑनलाइन प्रोजेक्ट से मेरिट के तौर पर बीएड कॉलेज की ओर से मेरिट होगी। पीटीईटी ऑफलाइन परीक्षा होगी। इसमें अनेक प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सभी उत्तर OMR शीट में भरे होंगे। इसमें चार खंड होंगे – मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट, सामान्य जागरूकता और भाषायी विशेषज्ञता। हर प्रश्न 3 अंक का होगा। कुल पेपर 600 अंक का होगा।
ये भी देखे: SSC CPO Answer Key 2024: दिल्ली पुलिस और CAPFs सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के आंसर-की जल्द होंगे
राजस्थान के बाहर के प्राचीन जनरल कैटेगरी के माने जाएंगे। बीएड की सीटों में 16 फीसदी एससी वर्ग के लिए, 12 फीसदी एसटी, 21 फीसदी ओबीसी, ईस्वरस के लिए 10 फीसदी, 5 फीसदी एमबीसी, 5 फीसदी आरक्षण रहेगा। महिला (इसमें 8 प्रतिशत सीट विधवा वर्ग की महिला व 2 प्रतिशत सीट तलाकशुदा वर्ग की महिलाओं के लिए) राज्य सरकार के नियमानुसार।
ये भी देखे
₹32,000 से शुरू किया कारोबार, अब बनी रूस की richest businesswoman; मुकेश अंबानी और अडानी को भी पछाड़ा – Started Business with ₹32,000, Now Tatyana Bakalchuk is Russia’s Richest Woman; Surpassed Mukesh Ambani and Adani
Business Idea: मोती की खेती से होगी लाखों की कमाई, ऐसे करें शुरू – Pearl farming will earn you millions, start it this way
Three New Criminal Law: नए 3 आपराधिक कानूनों से जांच एजेंसियों को मिले नए हथियार, विशेषज्ञों ने बताया कैसे लाएंगे बदलाव – Empowered Investigation Agencies: Experts Analyze Impact