एक्टर रघुवीर यादव हालिया रिलीज वेब सीरीज पंचायत में नजर आए।
एक बार फिर फुलेरा के प्रधान जी बनकर उन्होंने जमकर एंटरटेंट किया है। सीरीज में उनकी जबरदस्त अदाकारी देखने को मिली है। एक्टिंग की दुनिया से वह लंबे वक्त से जुड़े हैं लेकिन उनका सपना कभी एक्टर बनने का नहीं था, बल्कि रघुवीर यादव एक सिंगर बनना चाहते थे ।
पंचायत में प्रधान जी बनकर रघुवीर यादव ने बटोरी खूब चर्चा
पहले सीजन से ही दर्शक उनके फैन हो गए हैं। ‘ रिंकिया के पापा ‘ कॉलर ट्यून से लेकर लौकी के लिए प्यार तक प्रधान जी के किरदार में रघुवीर यादव ने गजब का देसी अंदाज दिखाया। रियल लाइफ में भी रघुवीर यादव की कहानी बेहद दिलचस्प है।
स्कूल में फेल होने से लेकर घर से भागने तक, उनकी निजी जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।
जून में एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आईये उनके एक्टर बनने की जर्नी पर एक नजर डालते हैं।
संघर्षों से भरा रहा सफर
रघुवीर यादव अपने सरल और सादगी भरी जिंदगी के लिए जाने जाते हैं। आउटसाइडर होने के बावजूद उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें सिनेमा की दुनिया में अपने लिए जगह बनाने में मदद की है। हालांकि , रघुवीर यादव ने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया है, लेकिन उनकी पॉजिटिव सोच और डेडीकेशन ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ाने में मदद की।
गांव से मुंबई की चमक धमक तक।
रघुवीर यादव का सफर छोटे से गांव से मुंबई की चमक धमक तक रहा है ।उनका बचपन जबलपुर के आधारतल के ग्रामीण परिवेश में बीता, जहां से उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। हालांकि शुरुआत में रघुवीर यादव एक्टर नहीं बल्कि सिंगर बनना चाहते थे। हमेशा से उनका रुझान संगीतकार बनने की तरफ था। रघुवीर यादव ने संसद टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह हायर सेकेंडरी में फेल हो गए थे ऐसे में शर्मिंदगी से बचने के लिए अपने एक दोस्त के कहने पर वह घर से भाग भी गए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया लेकिन एक्टिंग उनके गले पड़ गई।
NSD से सीखे एक्टिंग के गुरु
सिंगिंग की फील्ड में काम करते हुए उन्होंने एक नाटक कंपनी ज्वाइन कर ली और यहीं से उनको एक्टिंग से जुड़ाव हुआ। नेशनल स्कूल आफ ड्रामा (NSD) से पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उनकी एक्टिंग में हमेशा से ही एक खास तरह की सजीवता और वास्तविकता देखने को मिली है। जो उन्हें बाकी अभिनेताओं से अलग बनाती है।
हालांकि संगीत के लिए उनका प्यार कभी कम नहीं हुआ। उन्होंने चाचा चौधरी का टाइटल सॉन्ग गाया। इसके अलावा पिपली लाइफ का हिट गाना महंगाई डायन भी उन्होंने गाया है।
कैसा रहा फिल्मी सफर?
रघुवीर यादव ने भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी है। उन्होंने डेब्यू 1985 में आई फिल्म मैसी साहब से किया था।इसके बाद उन्होंने सलाम बॉम्बे, लगान, स्वदेश और पीपली लाइव जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा है।
उनकी अभिनय क्षमता और चरित्रों में डालने की अद्भुत कला ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में एक खास जगह दिलाई है।
टीवी की दुनिया के मुंगेरीलाल।
फिल्मों के अलावा, रघुवीर यादव ने टेलीविजन पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 1990 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ टीवी सीरियल मुंगेरीलाल के हसीन सपनों ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई ।इसके बाद वह शो मल्ला नसरुद्दीन में नजर आए।
प्रधान जी बन जमाई ओटीटी पर धाक
फिल्म और टीवी के साथ रघुवीर यादव ने ओटीटी पर भी धाक जमाई। एक्टर हाल में ही ई पंचायत 3 में दिखाई दिए थे। वेब सीरीज में प्रधान जी के किरदार में उन्होंने अपने अभिनय का ऐसा जलवा दिखाया कि दर्शक उनके फैन हो गए। इस रोल ने रघुवीर यादव को उनके करियर में सबसे ज्यादा पापुलैरिटी दिलाई है।
सम्बंधित खबरे
Hina Khan: ने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी, फैंस से की प्राइवेसी और समर्थन की अपील
इस तारीख को रिलीज होगी कंगना की ‘इमरजेंसी’, सांसद बनने के बाद किया फिल्मों में वापसी – Kangana Ranaut announces ‘Emergency’ release date with new poster, resumes film work post MP tenure
2 thoughts on “Raghubir Yadav: पंचायत के ‘प्रधान जी’ ने स्कूल में फेल होने के बाद, उठाया था बड़ा कदम – Raghubir Yadav Birthday: Panchayat Pradhan Ji Left Home After Failing 11th Grade”