सिर्फ ब्‍याज से होगी 4.5 लाख की कमाई, धांसू है Post Office की ये स्‍कीम… एकबार लगाएं पैसा और 5 साल तक भूल जाएं – Post Office Time Deposit Scheme to give over 4 lakhs rupees by interest, read other details

Post Office Time Deposit Scheme: इस योजना में 5 साल के लिए निवेश करने वाले निवेशकों को उच्च ब्याज मिलता है । साथ ही आयकर छूटों( Income duty Benefits) का लाभ भी उठाया जा सकता है । आइए पूरी जानकारी प्राप्त करें ।

सरकार सभी वर्ग के लिए कुछ न कुछ योजनाएं पेश करती रहती है, जिससे गरीब से लेकर मिडिल क्‍लास फैमिली इसका लाभ उठा सकें. ऐसे ही एक स्‍कीम की बात करें तो पोस्‍ट ऑफिस की ओर से ऑफर किया जाता है. इस योजना में कोई भी नागरिक 5 साल के लिए निवेश कर सकता है, जिसमें निवेशकों को तगड़ा ब्‍याज दिया जाता है. साथ ही टैक्‍स छूट( Income duty Benefits) का भी लाभ उठाया जा सकता है. आइए जानते हैं इस योजना की पूरी डिटेल.

post office time deposit scheme
Post office scheme

यह सरकारी योजना पोस्‍ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट( Post Office TD) है, जो स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम के तहत संचालित किया जाता है. इस योजना की खास बात है कि इसमें एकमुश्‍त पैसा लगा सकते हैं, जिसमें समय- समय पर ब्‍याज जुड़ता रहता है. इस योजना को पोस्‍ट ऑफिस FD भी कहा जाता है. टाइम डिपॉजिट के तहत चार तरह का टेन्‍योर पेश किया जाता है.

किस टेन्‍योर पर कितना ब्‍याज?

1 वर्ष के टेन् योर के लिए6.9 का ब्याज पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत दिया जाता है ।

दो साल के समय निवेश के लिए7.0 का ब्याज मिलता है ।

3 वर्ष की अवधि में, टाइम डिपॉजिट ब्याज7.1 मिलता है ।

Post Office एक 5- वर्षीय समय डिपॉजिट योजना प्रस्तुत करता है, जिसमें ब्याज दर7.5 है ।

Unseen 2022 Unsold Car Prices in Delhi (Limited Time)

Post Office Time Deposit Scheme

<ेh2>क साथ 3 लोग खुलवा सकते हैं खाता

Post Office TD के तहत सिंगल और ज्‍चाइंट में 3 लोग अकाउंट ओपेन कर सकते हैं. इस योजना में 100 के गुणांक में 1000 रुपये का कम से कम निवेश कर सकते हैं. अधिकतम अमाउंट की कोई सीमा नहीं है. पांच साल टेन्‍योर के तहत इस योजना में इनकम टैक्‍स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये सालाना छूट दिया जाता है. छह महीने से पहले आप इस योजना के तहत पैसा निकाल नहीं सकते हैं. 

सिर्फ ब्‍याज से होगी 4.5 लाख की कमाई 

अगर आप इस योजना के तहत हर दिन 2,778 रुपये बचाकर एक साल बाद कम से कम 10 लाख रुपये एकमुश्‍त निवेश करते हैं तो 5 साल में सिर्फ ब्‍याज से 4,49,948 रुपये की कमाई होगी. वहीं पांच साल में कुल अमाउंट 14,49,948 रुपये होगा.

यह भी देखे

Today Gold Rate (9th june 2024): भारत में सोने की कीमते

Leave a Comment