Petrol Diesel Price 25 June 2024
ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने पेट्रोल- डीजल के रेट जारी कर दिए हैं।
वौट्सऐप से जुड़े
Petrol Diesel Price 25 June 2024
ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने पेट्रोल- डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। आज पेट्रोल- डीजल के रेट के लिहाज से यह मंगलवार राहत भरा है। ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 82.42 रुपये लीटर है। यहां डीजल भी भारत के अन्य शहरों के मुकाबले महज 78.01 रुपये लीटर बिक रहा है।
आज यानी मंगलवार 25 जून (Petrol Diesel Price 25 June 2024) को लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपए लीटर है, जबकि डीजल 87.76 रुपए लीटर। आगरा में पेट्रोल 94.7 रुपया लीटर और डीजल 87.4 रुपए बिग रहा है। मेरठ में पेट्रोल 94.63 रुपए और डीजल 87.49 रुपए लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 95.50 रुपए और डीजल 88.66 रुपए प्रति लीटर है।
नागपुर में पेट्रोल 103.96 और डीजल 90.5 रुपए लीटर है। अहमदाबाद में पेट्रोल 94.44 रुपए तो डीजल 90.11 रुपए लीटर है। जयपुर में पेट्रोल 104.8 रुपए लीटर है तो डीजल की कीमत 90.3 रुपए है। इंदौर में पेट्रोल 106.5 रुपए और डीजल 91.89 रुपए लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 184.21 है तो वहीं डीजल 92.1 रुपए लीटर है। जबकि दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल 87.6 रुपए है। अगर कच्चे तेल के रेट की बात करें तो यह अभी $90 प्रति बैरल से नीचे है। ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा 86.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वही डब्ल्यूटीआई का अगस्त वादा 81.71 डॉलर प्रति बैरल पर है।
आने वाले दिनों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। सरकार पेट्रोल- डीजल को GST के दायरे में लाने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमत में ₹20 लीटर तक की कमी देखने को मिल सकती है। यानी दिल्ली के हिसाब से इनकी एकीमत 75 रुपए लीटर पर आ जाएगी।
अभी 1 लीटर पेट्रोल पर 35.29 रुपये तक कमा रही सरकारें
आपको आज दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए का एक लीटर मिलेगा। इसमें से 35.29 रुपए टैक्स के रूप में केंद्र और राज्य सरकार लेती हैं। यानी आपको 59.3 रुपए का ही पेट्रोल मिला। दरअसल पेट्रोल- डीजल का बेस प्राइस अभी 55.46 रुपए है। इस पर केंद्र सरकार 19.9 रुपए एक्साइज ड्यूटी ले रही है। इसके अलावा राज्य सरकार अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं। इससे इनकी कीमत बेस प्राइस से करीब 2 गुना तक बढ़ जाती है।
सम्बंधित खबरे
Today Gold Price (25th june 2024): भारत में सोने की कीमते
वित्त साल 24 में Gautam Adani को अधिकारियों से भी कम मिली सैलरी, जानें कितना है उनका सालाना वेतन? – Gautam Adani salary in FY 24 is less than officers’, find out his annual pay
Prosus ने बट्टे खाते में डाला Byju’s में अपना निवेश, कंपनी को हुआ 49.3 करोड़ डॉलर का घाटा