Online Business Ideas: महिलाएं अक्सर सोचती है कि घर बैठे ऐसा कोई तरीका मिल जाए जिससे वह इनकम कर सके. अगर आप भी एक हाउसवाइफ हैं तो कई बिजनेस है जिन्हें आप शुरू कर लाखों रुपए कमा सकती हैं. महिलाओं को इन बिजनेस को शुरू करने के लिए 5000 रुपए तक की लागत लगानी होगी. चलिए जानते हैं इन बिजनेस के बारे में विस्तार से.
वौट्सऐप से जुड़े
पढ़ाएं ट्यूशन
Online Business Ideas
अगर आपके पास टीचिंग स्किल है तो आप घर बैठे ट्यूशन पढ़ा सकती हैं. ऑनलाइन टीचिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने का यह एक शानदार तरीका है. इसके लिए आपको सब्जेक्ट और पढ़ने के तरीके की अच्छी समझ होनी चाहिए ताकि स्टूडेंट को आसानी से समझ में आ जाए. अगर आपको किसी की मदद लेनी हो तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायक सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
करें बेकरी बिजनेस शुरू
Online Business Ideas
क्या आपको बेकिंग पसंद है और आप एक बेकरी शुरू करना चाहते हैं? अगर हां, तो आप केवल 5000 रुपए से 10000 रुपए के निवेश से मिनरल वायर सप्लाई या फिर बेकरी प्रोडक्ट का बिजनेस स्थापित कर सकती हैं. दोनों में ही शुरुआती लागत कम है और लाभ की भी संभावना ज्यादा है. इस बात का ध्यान रखें की यूनीक बेकरी प्रोडक्ट को जनता तक पहुंचना चाहिए और ग्राहकों से फीडबैक जमा करना भी बहुत जरूरी है.
खोलें अपना स्टूडियो
Online Business Ideas
आपके पास ₹5000 का बिजनेस शुरू करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन डिजिटल स्टूडियो खोलने का भी है. डिजिटल स्टूडियो से आप छोटे-मोटे फंक्शन्स में जाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. अगर आपको फोटो क्लिक करना पसंद है तो यह बिजनेस आप कर सकती हैं. इसमें आपको बर्थडे पार्टी और घर के फंक्शन में फोटो क्लिक करनी होगी. के बाद आप मोटी कमाई कर सकती हैं.
वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस
Online Business Ideas
आजकल शादियों का मैनेजमेंट भी लोग कराते हैं. ऐसे में आप वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस शुरूकर सकती हैं. इसके लिए आपको केटरिंग, डेकोरेशन और शादी से जुड़ी प्लानिंग का ध्यान रखना होगा और आप हर पार्टी का अलग से चार्ज ले सकती हैं.
वेडिंग प्लानर का काम छोटे स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है क्योंकि इस काम के लिए के पास अनुभव होना बहुत जरूरी है. अगर आपको लगता है कि आप क्लाइंट ला सकती है और शादियों का मैनेजमेंट अच्छे से कर सकती है तो आपको ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद आप खुद की वेडिंग प्लानिंग कंपनी खोल सकती है और इससे आपके क्लाइंट भी बढ़ेंगें.
ये भी देखे
शेयर बाजार में धमाका! व्हिस्की कंपनी की लिस्टिंग से निवेशकों की चांदी – Allied Blenders IPO Listing: Solid Start with 14% Premium on NSE
Business Idea: भिंडी की खेती से बदलेगी तकदीर, तुरंत बन जाएंगे अमीर, ऐसे करें शुरुआत
क्रेडिट कार्ड का बढ़ा जलवा, तभी तो तीन गुना बढ़ गया CC ट्रांजेक्शन, देख लीजिए RBI की रिपोर्ट
2 thoughts on “Online Business Ideas: घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस, होगी लाखों की कमाई”