OnePlus Open Apex Edition हुआ 16GB Ram के साथ भारत में नौन्च, 15000 तक का मिल रहा ऑफर

OnePlus Open Apex Edition Price in India: नमस्कार दोस्तों, वनप्लस के फोल्डेबल फोन का नया वेरिएंट लॉन्च हो गया है. दोस्तों इस नए वेरिएंट में कुछ अपग्रेड्स किए गए हैं और इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है. ये फोन स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में 10 हजार रुपये ज्यादा महंगा है. इसके साथ ही कंपनी कुछ विशेष ऑफर्स भी दे रही है. आइये इस फ़ोन की सारी डिटेल्स जानते हैं

वौट्सऐप से जुड़े

OnePlus Open Apex Edition Price
OnePlus Open Apex Edition Price

नया वेरिएंट और उसके फीचर्स

OnePlus ने अपने फोल्डिंग फोन का नया वेरिएंट, OnePlus Open Apex Edition, भारत में लॉन्च किया है. इस फोन में नए फीचर्स जैसे सिक्योरिटी चिप, VIP प्राइवेसी मोड और 1TB का स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं. साथ ही इसमें AI इमेज एडिटिंग फीचर भी जोड़ा गया है.

कीमत में बदलाव

नए वेरिएंट की कीमत रेगुलर वेरिएंट से ज्यादा है. हालांकि, आप को बता दें की, फ़ोन के कैमरा, प्रोसेसर और दूसरे कॉन्फिग्रेशन में कोई भी चेन्जेस नहीं किये गये है. कंपनी कंज्यूमर्स को कुछ अतिरिक्त लाभ भी दे रही है.

कितनी है कीमत?

OnePlus Open Apex Edition सिर्फ सिंगल कॉन्फिग्रेशन – 16GB की RAM और 1TB की स्टोरेज के साथ आता है. इस वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है जबकि रेगुलर वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है. यह फोन भारत में 10 अगस्त से सेल पर उपलब्ध होगा और इसे OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.

स्पेशल ऑफर्स

फ़ोन को खरीदने पर कस्टमर को Microsoft 365 Personal का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. इसके अलावा, कंपनी 15 हजार रुपये तक का लाभ जियो पोस्टपेड प्लान के साथ भी दे रही है.

स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Open Apex Edition में 7.82-inch का 2K AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2800 Nits की है, जबकि कवर डिस्प्ले 6.31-inch का है और यह भी AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.

स्मार्टफोन की परफोर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज है. फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. वहीं, फ्रंट में 20MP और 32MP के दो कैमरे हैं.

फोन Android 14 पर आधारित Oxygen OS 14 पर काम करता है. इसे तीन साल का Android अपडेट मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 4805mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें अलग से प्राइवेसी मोड और सिक्योरिटी चिप भी दी गई है.

iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट: अब तक क्या कुछ हुआ खुलासा?

Leave a Comment