OnePlus Glacier Battery: वनप्लस ने की नई बैटरी लॉन्च
कंपनी की नई बैटरी टेक्नोलॉजी पहले से ज्यादा सेफ और बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करेगी। वनप्लस के अपकमिंग Ace 3 pro मैं दी जाने वाली बैटरी की कैपेसिटी 6100MAH की होगी। यह बैटरी वनप्लस और दूसरे स्मार्टफोन में दी जाने वाली 5000MAH के मुकाबले पतली और ज्यादा कैपेसिटी वाली रहेगी।
वौट्सऐप से जुड़े
OnePlus Ace 3 Pro की तैयारी
Technology | OnePlus Glacier Battery
वनप्लस इन दिनो Ace 3 pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। वनप्लस का यह पहला स्मार्टफोन है जो लेटेस्ट ग्लेशियर बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। इस बैटरी की कैपेसिटी 6100MAH की है, जो वनप्लस और दूसरी कंपनियों के लेटेस्ट स्मार्टफोन में दी जाने वाली 5000MAH बैटरी से काफी पतली है।
ग्लेशियर बैटरी की खूबियां
Technology | OnePlus Glacier Battery
OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन में दी जाने वाली ग्लेशियर बैट्री पैक में नई केमिस्ट्री का इस्तेमाल किया है। इस में सिलिकन-कार्बन निगेटिव इलेक्ट्रोड यूज किया गया है।
• वनप्लस ने इस बैट्री पैक को Contemporary Amperex Technology Co. Limited (CATL) के साथ मिलकर तैयार किया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।
• वनप्लस का दावा है कि 6100MAH बैटरी वाला अपकमिंग Ace 3 Pro स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
• नई टेक्नोलॉजी वाली यह बैटरी 4 साल तक ओरिजिनल कैपेसिटी का 80% तक रिटेन रखने की क्षमता रखती है। इसके साथ ही यह चार साल में सिर्फ 5.51mm तक फूलेगी।।
• वनप्लस के मुताबिक यह 100W फास्ट चार्जिंग के साथ सिर्फ 36 मिनट में चार्ज हो जाती है। इस बैटरी में 6% सिलिकॉन और हाई स्ट्रेंथ अल्ट्रा-थिन कॉपर फॉइल का यूज किया गया है ।
ग्लेशियर बैटरी का डिजाइन (OnePlus Glacier Battery design)
वनप्लस की लेटेस्ट बैटरी को बायोनिक हनीकॉन्ब स्ट्रक्चरल डिजाइन के साथ तैयार किया गया है, जो सेफ्टी के साथ लो-वोल्टेज ड्रॉप के साथ स्टेबल पावर सप्लाई ऑफर करता है। इस नए डिजाइन के साथ कंपनी ने बैटरी पैक को 3% तक कम करने के साथ कैपेसिटी को 23.1 प्रतिशत बढ़ाया है।
कंपनी का दावा है की OnePlus Ace 3 Pro सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 3.5 घंटे की गेमिंग सेशन ऑफर कर सकता है।
सम्बंधित खबरे
Mouse Jiggler: माउस जिगलर ने ली कई कर्मचारियों की नौकरी, क्या है ये नई तकनीक – Discover how Mouse Jiggler functions and how it has impacted jobs
भारत में लॉन्च गूगल का Gemini App, जानें यूज और फीचर्स