इंडिया में “Kill” की मीडिया स्क्रीनिंग और रिव्यूज
इंडिया में ‘ Kill ‘ की कुछ मीडिया स्क्रीनिंग हो चुकी है और पिछले साल फिल्म फेस्टिवल से आए रिव्यूज के साथ-साथ ,नए रिव्यू भी इसे एक शानदार फिल्म बता रहे हैं। जिस तरह की इंटरनेशनल तारीफें’ Kill’ को मिली है उसे एक बात तो साफ है की फिल्म में कुछ दम तो है।
वौट्सऐप से जुड़े
करण जौहर और उनकी नई एक्शन फिल्म’ Kill ‘
फिल्म मेकर करण जौहर को बॉलीवुड में लव स्टोरी से जोड़कर ही देखा जाता है। उनकी खुद की डायरेक्ट की हुई फिल्में हो या प्रोड्यूस की हुई उनमें ड्रामा और रोमांस ही कहानी के प्लॉट का मेन मुद्दा होता है। मगर अब करण की प्रोड्यूस की हुई, एक ऐसी एक्शन फिल्म रिलीज होने जा रही है,
जिसका एक्शन और वायरलेस दुनिया भर में अटेंशन का चुका है। इसका नाम है ‘ Kill ‘
Kill की रिलीज और कास्ट
इस शुक्रवार थिएटर में रिलीज होने जा रही है’ Kill’ में लक्ष्य राघव जुयाल और तान्या मानिकतला ने काम किया है। ऑस्कर विनिंग डाक्यूमेंट्री प्रोड्यूस कर चुकी गुनीत मोंगा ने करण के साथ मिलकर ‘ Kill’ को प्रोड्यूस किया है। 5 जुलाई, शुक्रवार को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। ‘ Kill’ में न तो बड़े स्टार है, ना ही इसका प्रमोशन बहुत जोरदार तरीके से किया जा रहा है ।लेकिन फिर भी यह उन फिल्मों में से एक है, जिन्हें लेकर फिल्म मेकर्स में काफी एक्साइटमेंट है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या’ Kill’ थिएटर में धमाल मचा पाएगी।
‘ Kill ‘ मैं नहीं कोई स्टार
‘ Kill ‘ की कास्ट में किसी इंडियन फिल्म स्टार का नाम नहीं है। फिल्म के हीरो, लक्ष्य की यह पहली रिलीज है। जबकि विलेन का किरदार निभा रहे हैं, राघव जुयाल इससे पहले’ स्ट्रीट डांसर 3D’ और ‘ किसी का भाई किसी की जान’ में सपोर्टिंग किरदार निभा चुके हैं ।क्योंकि लीड एक्ट्रेस तान्या मानिकतला को लोगों ने’ फ्लेम्स ‘ और’ अ सूटेबल बॉयज’ जैसे वेब सीरीज में देखा है मगर यह उनकी पहली बड़ी फिल्म है।
Kill का इंटरनेशनल एक्शन
डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट की इस फिल्म का प्रीमियम पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इस बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘ Kill ‘ के जो रिव्यू सामने आए वह बहुत दमदार थे । कोलाइडर ने लिखा कि यह कल्ट क्लासिक बनने वाली है। ‘ वैरायटी में इसे इंडिया की सबसे वायलेट फिल्म कहा गया’। तो ‘ सीजी मैगजीन’ ने इस साल की सबसे बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक बताते हुए ,लिखा की एक्शन फैंस इस पर नजर बनाए रखें।
‘ Kill’ का हॉलीवुड रिमेक
और सबसे बड़ा कमाल तो यह हुआ कि Kill की रिलीज से 3 दिन पहले इसका हॉलीवुड रीमेक भी अनाउंस हो गया। हॉलीवुड की बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक कियानू रीव्स की ‘ जॉन विक’ बना चुका। प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो’ Kill’ का इंग्लिश रीमिक्स बनाने जा रहे हैं।
थियेटर्स मैं ‘ Kill ‘ के सामने कम कंपटीशन
‘ Kill’ के साथ ही अजय देवगन और तब्बू स्टार” औरों में कहां दम था” भी 5 जुलाई को ही थिएटर में रिलीज होने वाली थी। जबकि एक हफ्ते पहले रिलीज हुई प्रभास की धमाकेदार पैन इंडिया फिल्म ‘ कल्कि की 2898 AD’ भी थिएटर में जमकर कमाल कर रही है। हिंदी में तो प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी पकड़ बना रखी है और नए हफ्ते में भी इसकी ऑडियंस बढ़ने की उम्मीद है लेकिन ‘ Kill’ के लिए एक अच्छी खबर आई है कि अजय देवगन की फिल्म टल गई है, ऐसा माना जा रहा है कि शायद ‘ कल्कि की 2898 AD ‘ का थिएटर में भौकाल देखते हुए ही’ औरों में कहां दम था’ के मेकर्स ने यह फैसला लिया है भले प्रभास की फिल्म का इस कदर चलना अजय की फिल्म के लिए एक खतरा रहा हो मगर ‘ Kill’ के लिए एक फायदे की बात है।
‘ Kill ‘ का थियेटर रिलीज प्लान
थिएटर्स में किसी बहुत बड़ी फिल्म के मौजूद होने पर भी एक छोटी फिल्म के लिए जगह हमेशा बनी रहती है। पिछले ही साल जहां ग़दर 2 जैसी धमाकेदार फिल्म के बीच’ OMG 2′ भी एक दमदार हिट बनी थी। वही एनिमल के साथ क्लैश हुई सैम बहादुर भी सॉलिड हिट बनकर निकली थी। इसी तरह’ कल्कि 2898 AD ‘ के बावजूद ‘ Kill’ के लिए अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवाने का स्कोप तो पूरा है। ‘ Kill ‘ की चर्चा फिल्म लवर में भले दमदार हो ,लेकिन इंडिया के बड़े ऑडियंस बेस टायर 2 टायर 3 शहरों में अभी भी इसके लिए माहौल उतना दमदार नहीं बनेगा ।ऐसे में मेकर्स का प्लान यही होगा कि ‘ Kill ‘ को 1000 स्क्रीन्स के करीब एक लिमिटेड रिलीज मिले और फिर पॉजिटिव रिव्यूज और जनता की तारीफ के भरोसे फिल्म आगे बढ़े।
इंडिया में’ Kill’ की कुछ मीडिया स्क्रीनिंग हो चुकी है और पिछले साल फिल्म फेस्टिवल से आए रिव्यूज के साथ-साथ नए रिव्यूज भी इसे एक शानदार फिल्म बता रहे हैं। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि ‘ Kill’ पहले वीकेंड में तारीफ बटोरेगी की और यह जनता में क्लिक कर गई ,तो फिर बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर सकती है।
ये भी देखे
क्यों सफेद सूट-नीली टाई में दिखते थे बाबा, पत्नी भी रहती थीं साथ… हाथरस हादसे में फंसे ‘साकार हरि’ की कहानी – Who is Bhole Baba Narayan Shankar Hari Satsang in Hathras
Kalki 2898 AD: 600 करोड़ की धमाकेदार कमाई, सोमवार को भी शानदार प्रदर्शन! – Prabhas’ Kalki 2898 AD Makes Over 600 Crore Worldwide, Hindi Market Stays Good
‘अजय देवगन बचपन से डायरेक्टर बनना चाहते थे’, तब्बू ने खोला राज, केमिस्ट्री का खोला राज
Yes, this is very awesome film. Everyone must watch this film