New WhatsApp Feature: Meta AI के साथ अब बनाएं अपना शानदार अवतार, जल्द ही आ रहा है नया फीचर! – WhatsApp Developing New Feature Letting Meta AI Create Avatars

New WhatsApp Feature: व्हाट्सएप पर जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है. कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में Meta AI फीचर को रोल आउट किया है. जल्द ही इस प्लेटफार्म पर AI से जुड़ा New WhatsApp Feature आ सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स AI अवतार क्रिएट कर पाएंगें. आईए जानते हैं यह फीचर कैसे काम करेगा और इसका क्या फायदा है.

वौट्सऐप से जुड़े

New Whatsapp Feature
Upcoming New Whatsapp Feature

Meta ने अपने Ai चैटबॉट Meta AI को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पिछले महीने ही इस फीचर को रोल आउट किया है. यह फीचर Instagram, Facebook messenger के साथ-साथ WhatsApp पर भी उपलब्ध है. आप फ्री में इस प्लेटफार्म पर AI को एक्सेस कर सकते हैं.

Meta Ai का इस्तेमाल यूजर्स बड़ी कामों में कर सकते हैं. कंज्यूमर्स इसकी मदद से जेनरेटिव इमेज बना सकते हैं. अब व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. यूजर्स इसकी मदद से जल्द ही अपना AI अवता क्रिएट कर सकते हैंर. फिलहाल इस फीचर को डेवलप किया जा रहा है.

जल्द ही मिलेंगे कई AI मॉडल्स

New WhatsApp Feature

पिछली रिपोर्ट्स की माने, तो कंपनी Meta Ai LLama मॉडल चुनने के टीचर पर काम कर रही है. इस क्षेत्र की मदद से यूजर्स अलग-अलग LLAMA मॉडल को अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकेंगे. सिंपल और तेज रिस्पांस के लिए यूजर्स Llama 3-70B मॉडल उसे कर पाएंगें.

वही कॉम्प्लेक्स सवालों के लिए Llama 3-40B मॉडल का इस्तेमाल कर सकेंगें. ऐसा लग रहा है कि कंपनी WhatsApp यूजर्स का एक्सपीरियंस Meta AI के जरिए बेहतर करने पर काम कर रही है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म यूजर्स के अवतार पर काम कर रहा है.

कैसे यूज कर सकते हैं ये New WhatsApp Feature?

New WhatsApp Feature

इस फीचर की मदद से यूजर्स Meta AI का इस्तेमाल करके अपनी Generative AI तस्वीर तैयार कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को Imagine me प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करना होगा. यूजर्स को सबसे पहले Meta AI पर जाना होगा. इसके बाद उन्हें Imagine me टाइप करना होगा. इसके बाद उन्हें एक AI तस्वीर बनकर मिलेगी.

ये फीचर बड़े काम का साबित हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी फोटो वॉट्सऐप या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं लगाना चाहते हैं. यूजर्स अपनी तस्वीर की जगह पर अपना AI अवतार इस्तेमाल कर सकेंगे. Facebook पर भी ऐसा फीचर यूजर्स को मिलता है.

ये भी देखे

IIT Kanpur: अद्भुत डिवाइस! एआई ने टेलीमेडिसिन को बनाया आसान, रिपोर्ट मिलती है तुरंत – AI Paves the Way for Faster Telemedicine Results: 25 Test Reports in Minutes
याद दिलाएगी AI कुर्सी! नेताओं को भूले वादे…….

1 thought on “New WhatsApp Feature: Meta AI के साथ अब बनाएं अपना शानदार अवतार, जल्द ही आ रहा है नया फीचर! – WhatsApp Developing New Feature Letting Meta AI Create Avatars”

Leave a Comment