जानिए Mukesh Ambani के तीनो सम्धिओं के पास है कितनी संपत्ति? राधिका के पिता का भी है बड़ा बिजनेस

Mukesh Ambani के बेटे Anant Ambani की शादी

Mukesh Ambani के बेटे Anant Ambani की शादी 12 जुलाई को Radhika Merchant के साथ होने जा रही है। इसे लेकर अंबानी फैमिली में जश्न शुरू हो चुका है राधिका के पिता Viren Merchant हेल्थ केयर सेक्टर में बड़ा नाम है।

वौट्सऐप से जुड़े

Anant Radhika Wedding
Anant Radhika Wedding

अंबानी फैमिली में शहनाई का इंतजार

एशिया के सबसे अमीर आदमी Mukesh Ambani के घर शहनाई बजने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं ।12 जुलाई 2024 को उनके छोटे बेटे Anant Ambani अपनी मंगेतर Radhika Merchant के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं । मामेरू और संगीत के बाद अंबानी फैमिली में सोमवार को हल्दी और मेहंदी की रस्में शुरू हो गई हैं।

Viren Merchant भी रईसी में आगे

Mukesh Ambani के छोटे बेटे आनंद अंबानी की शादी हेल्थ केयर कंपनी चलाने Viren Merchant की बेटी Radhika Merchant से होने जा रही है। अंबानी के तीसरे समधी बनने जा रहे हैं Viren Merchant भी रईसी में आगे हैं और हेल्थ केयर कंपनी Encore के सीईओ है। रिपोर्टर्स की माने तो 2000 करोड रुपए की इस कंपनी को चलाने वाले राधिका के पिता की कुल नेटवर्क करीब 755 करोड रुपए है ।अंबानी फैमिली की बहू बनने जा रही Radhika Merchant भी अपने पिता की कारोबार में हाथ बटाती हैं।

ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल

Mukesh Ambani के समधी और ईशा अंबानी के ससुर के पास भी बेशुमार संपत्ति है।
ईशा के ससुर अजय पीरामल हैं, जिनका पिरामल ग्रुप देश के बड़े कॉरपोरेट्स ग्रुप में शामिल है। फार्मा, हेल्थ केयर और फाइनेंशियल सर्विसेज में कारोबार करने वाले Piramal Group की दुनिया के 30 देशों में ब्रांच है।

हीरा कारोबारी हैं Mukesh Ambani के यह समधी

अब बात करते हैं Mukesh Ambani के बड़े बेटे आकाश अंबानी के ससुर अरुण रसेल मेहता की तो बता दे की 9 मार्च 2019 को उनकी बेटी श्वेता मेहता के साथ आकाश अंबानी की शादी हुई थी। Rasel mehata देश के बड़े हीरा कारोबारी में गिने जाते हैं और उनकी कंपनी Rosy Blue का कारोबार कई देशों में फैला है।

दुनिया के टॉप अमीरों में Mukesh Ambani

भले ही Mukesh Ambani के तीनों समधियो के पास बेशुमार दौलत है ,लेकिन संपत्ति के मामले में ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल आगे हैं। वही बात करें Reliance chairman Mukesh Ambani की नेटवर्थ के बारे में, तो ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक Mukesh Ambani की नेटवर्थ 120 अरब डॉलर है। इस आंकड़े के साथ वह दुनिया के 11 सबसे अमीर इंसान है, वही एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। इस साल 2024 में अब तक Mukesh Ambani Networth में 23 अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल आया है।

ये भी पढ़े

Ola करेगा अब ग्रोसरी मार्किट में धमाके दार एंट्री, देगा Blinkit को दमदार टक्कर! – Ola will now make a strong entry in the grocery market, will give a tough competition to Blinkit!
RBI Cancels Licence of Karnataka-Based Shimsha Sahakara Bank Niyamitha and Imposes Penalty on PNB | RBI ने कर्नाटक स्थित शिमशा सहकारा बैंक नियमिथा का लाइसेंस रद्द किया, PNB पर लगाया भारी जुर्माना