MG लेकर आई Cyber GTS कॉन्सेप्ट कार, सिंगल चार्ज में देगी 510km की रेंज – MG Cyber GTS Concept Car Reveal with 510 km Range in Single Charge, Check Details

MG Cyber GTS Concept Car: MG ने अपनी एक नई कॉन्सेप्ट कार को गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में पेश किया है, जिसका नाम MG Cyber GTS रखा गया है। यह कार महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके साथ ही यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 510 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है।

वौट्सऐप से जुड़े

MG Cyber GTS Concept Car
MG Cyber GTS Concept Car

गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में MG (MG Cyber GTS Concept Car) का जलवा

गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में अब तक कई बेहतरीन गाड़ियां पेश की जा चुकी हैं, लेकिन MG ने अपनी नई कॉन्सेप्ट कार MG Cyber GTS के साथ अलग पहचान बनाई है। इसे 1968 MGC GTS Sebring के रूप में पेश किया गया है, जिसने 1968 में 12 Hours of Sebring जीता था। यह MG की सबसे तेज़ फिनिशिंग वाली फैक्टरी कार बन गई थी।

MG Cyber GTS Concept का डिज़ाइन

MG Cyber GTS Concept का डिज़ाइन काफी शानदार है। इसमें कम फ्रंट एंड और लाइटबार एलिमेंट के साथ पीछे की तरफ यूनियन जैक जैसे टेल लैंप लगाए गए हैं। इसे 2+2 स्पोर्ट्सकार कहा जा रहा है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप और एक ऑल-इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन का इस्तेमाल किया गया है।

Volkswagen की कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका, मिल रहा 3.4 लाख तक का डिस्काउंट

MG Cyber GTS Concept का पावरट्रेन

इस कार के पावरट्रेन की पूरी जानकारी अब तक जारी नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें Cyberster के पावरट्रेन का उपयोग किया जाएगा, जो ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और रियर-व्हील ड्राइव के ऑप्शन के साथ आएगी। रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा है और इसका पावरट्रेन 335 बीएचपी का पीक पावर जनरेट करता है। यह कार महज 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और एक सिंगल चार्ज में 444 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है।

वहीं, ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है और यह 503 बीएचपी का पीक पावर जनरेट करता है। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति पकड़ लेती है और एक सिंगल चार्ज में 510 किमी का ड्राइविंग रेंज देती है।

EXE181 प्रोटोटाइप

MG Cyber GTS Concept कार के साथ ही कंपनी EXE181 प्रोटोटाइप पर भी काम कर रही है। इसे 1959 की MG EX181 लैंड स्पीड रिकॉर्ड कार से प्रेरित होकर बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह कॉन्सेप्ट कार महज 1.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

ये भी पढ़े

Toyota Rumion: अब मचेगा ऑटोमोबाइल मार्किट में हंगामा, 26KMPL के साथ मिलेंगे शानदार मॉडर्न फीचर्स – Toyota Rumion: Ready to Shake Up the Automobile Market with Stunning Modern Features!
मार्किट में धूम मचाएगा ये इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, दमदार फीचर्स और बैटरी के साथ हुआ लौन्च – Greaves Eltra City: Launches with Powerful Battery and Advanced Features

Leave a Comment