5 दिन में ‘Kalki 2898 AD’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन, 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है.
ये फिल्म जिस तरह कमाई कर रही है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कमाई जल्द ही कई नए रिकॉर्ड बना देगी.
डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ का वीकेंड पर जलवा
प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर की इस फिल्म ने वीकेंड में इंडिया ही नहीं विदेशों में भी कमाई के रिकॉर्ड बना डाले. फिल्म ने पहले ही दिन से जमकर कमाई की है. पहले सोमवार की कमाई से यह तय होना था की फिल्म का भविष्य कैसा रहेगा.
‘Kalki 2898 AD’ का मंडे टेस्ट
फिल्म ने दमदार कमाई के साथ मंडे टेस्ट पर कर लिया है और अब यह फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने के लिए तैयार दिख रही है.
भेदा सोमवार का चक्रव्यूह
गुरुवार को रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ने पहले वीकेंड में दुनिया भर में जमकर कमाई की और 555 करोड रुपए का कलेक्शन कर डाला है. लेकिन एक शानदार वीकेंड के बाद फिल्म का असली टेस्ट मंडे को था. इस टेस्ट में ‘Kalki 2898 AD’ ने अच्छे कलेक्शन के साथ परफॉर्म किया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें दिन प्रभास की फिल्म ने 34 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है. संडे को आए 88 करोड़ के मुकाबले यह करीब 60% की गिरावट है. वीकेंड में नॉर्मल से ज्यादा बड़ा कलेक्शन करने के बाद, सोमवार के कामकाजी दिन बड़ी फिल्मों में इतनी गिरावट आना बहुत नॉर्मल बात है.
मंडे कलेक्शन का महत्व
रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को ‘Kalki 2898 AD’ ने करीब 59.3 करोड़ कमाए थे, उसे हिसाब से देखने पर भी फिल्म का मंडे कलेक्शन काफी बेहतर नजर आता है. मंडे कलेक्शन के साथ 5 दिन में ‘Kalki 2898 AD’ का नेट इंडिया कलेक्शन अब करीब 4 करोड रुपए पहुंच गया है.
हिंदी से हो रही जमकर कमाई
‘Kalki 2898 AD’ के हिंदी वर्जन ने रविवार को करीब 40 करोड रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि मंडे कलेक्शन 17 करोड रुपए के करीब होने का अनुमान है. पहले दिन हिंदी वर्जन से 22.5 करोड रुपए का कलेक्शन करने वाली फिल्म का पांचवे दिन भी 17 करोड़ कामना एक बेहतरीन ट्रेंड है. ‘Kalki 2898 AD’ अब हिंदी में 128 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है.
फिल्म की बढ़ती कमाई
5 दिन में ‘Kalki 2898 AD’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन, 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. यह फिल्म जिस तरह कमाई कर रही है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कमाई जल्द ही कई ने रिकॉर्ड बना देगी.
ये बी देखे
कौन सी है वह Top 3 Bollywood Films, जिनका रिलीज से पहले बदलना पड़ा टाइटल – top 3 Bollywood films Changed Titles before the release
Best Kissing Scene of Bollywood: ये हैं बॉलीवुड फिल्मों के टॉप किसिंग सीन, एक की तो होती है अब तक चर्चा – Bollywood news: Top Kissing Scenes of Films Still Discussed Cinegram