Jio Mart quick delivery: मुकेश अंबानी की कंपनी का नया प्लान, Blinkit, Zepto को मिलेगी टक्कर, 30 मिनट में डिलीवर होगा सामान – Blinkit Zepto to Face New Competition from Mukesh Ambani

Jio Mart quick delivery: रिलायंस जल्द ही क्विक कॉमर्स मार्केट में एंट्री करने वाली है। मुकेश अंबानी की कंपनी की एंट्री से इस मार्केट में कंपटीशन बढ़ने की उम्मीद है।
फिलहाल क्विक कॉमर्स मार्केट में Blinkit का दबदबा है। रिलायंस jio Mart के जरिए इस मार्केट में एंट्री करेगी कंपनी शुरुआत में कुछ ही शहरों में अपनी सर्विस शुरू करेगी।
क्विक कॉमर्स स्पेस तेजी से पॉपुलर हो रहा है। फिलहाल इस कैटेगरी में Blinkit, Bigbasket, instagram और Zepto जैसे ब्रांड है। ये कंपनियां अभी बड़े शहरों में ही अपनी सर्विस ऑफर करती हैं ।वही मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी क्विक मार्केट में एंट्री की तैयारी कर ली है।

jio mart quick delivery

रिपोर्ट्स की माने तो Relaiance jio mart जल्दी इस मार्केट में री एंट्री कर सकता है। हालांकि कंपनी शुरुआत में 7 से 8 शहरों में ही फोकस करेगी, जिसे धीरे-धीरे बढ़कर one thousand शहरों तक पहुंचाया जाएगा। कंपनी दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में इस सर्विस को जल्द शुरू कर सकती है।

रिलायंस की होगी रि एंट्री

हालांकि jio mart इस मार्केट में बिल्कुल नया प्लेयर नहीं होगा । कंपनी पहले भी 90 मिनट में सामान डिलीवरी करती थी। इसके लिए JioMart Express सर्विस उसे करनी होती थी। इस सर्विस को कंपनी ने 1 साल पहले बंद कर दिया था इस सर्विस को कंपनी ने नवी मुंबई और मुंबई के दूसरे एरिया में लॉन्च किया था।

यह भी पढ़े

Blinket Air Cooler Delivery: सिर्फ 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगा Symphony का कूलर, Blinkit ने शुरू की नई सेवा
Mukesh Ambani’s JioMart to enter quick commerce space in June? What we know
“Jio mart quick delivery”

Leave a Comment