Jeep midsize SUV: अमेरिकी वाहन निर्माता जीप भारतीय बाजार में नई एसयूवी को लाने के साथ अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी नई एसयूवी के लिए Citroen की एक एसयूवी के प्लेटफार्म का उपयोग कर सकती है। जीप की ओर से किस एसयूवी के प्लेटफार्म पर नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है? आईए जानते हैं।
भारतीय बाजार में एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता
भारतीय बाजार में ग्राहक सबसे ज्यादा एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को पसंद करते हैं। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए सभी कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में लगातार एसयूवी की संख्या को बढ़ा रही है। अमेरिकी कंपनी जीप की ओर से भी भारत में नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी नई एसयूवी को Citroen की एक एसयूवी के प्लेटफार्म पर बनाएगी। इस एसयूवी को कब तक लांच किया जा सकता है? हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
जीप लाएगी नई एसयूवी | Jeep midsize SUV
रिपोर्ट्स के मुताबिक जीप की ओर से भारतीय बाजार में कंपैक्ट सेगमेंट में नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। यह एसयूवी कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर लॉन्च की जाएगी, खास बात यह है की नई एसयूवी को जीप अपनी ही किसी एसयूवी के प्लेटफार्म पर बनाने की जगह Citroen की एक एसयूवी के प्लेटफार्म पर बना सकती है।
किस एसयूवी के प्लेटफार्म का होगा उपयोग
जीप की ओर से आने वाली नई एसयूवी (‘Jeep midsize SUV’) में कंपनी सिट्रॉएन की C3 Aircross के प्लेटफार्म का उपयोग करेगी। ऐसा करना इसलिए आसान हो जाएगा, क्योंकि दोनों कंपनियां स्टेलेंटिस ग्रुप का हिस्सा है। सिट्रॉएन की ओर से भारत में c3 एयरक्रॉस को आईसी इंजन के साथ लाया जाता है। इस एसयूवी के प्लेटफार्म को अपने लचीलेपन के लिए भी जाना जाता है।
क्या होगी खासियत
जानकारी के अनुसार जीप की नई एसयूवी (‘Jeep midsize SUV’) को सी-क्यूब्ड प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। इसमें कंपनी की तरफ से एक 1.6 की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसकी लंबाई 4.3 से ज्यादा हो सकती है। साथ ही कई नए फीचर्स को भी इसमें ऑफर किया जा सकता है।
यह भी देखे: कार के साथ हो जाए हादसा तो किन कारणों से नहीं मिलता Insurance Claim, जानें पूरी डिटेल
कीमत और लॉन्च
कंपनी की ओर से अभी इस बारे में औपचारिक तौर पर एलान नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 15 से 20 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के आस-पास लाया जा सकता है। इसे भारतीय बाजार में साल 2025 के आखिर या 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, होंडा एलीवेट, किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी के साथ होगा।
वौट्सऐप से जुड़े
यह भी देखे: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में धमाका करने आ रही है Ford Endeavour, बेहतरीन लग्जरी डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ