IPO Latest News: प्राइमरी मार्केट इस हफ्ते भी गुलजार रहेगी। 11 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों के पास रहेगा।इन कंपनियों की लिस्ट में Allied Blanders and distillers IPO भी शामिल है। आइए एक-एक करके जानते हैं इन विषयों में –
वौट्सऐप से जुड़े
Viraj iron and steel
यह आईपीओ 26 जून को खुलेगा निवेशकों के पास 28 जून तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने 195 रुपए से 207 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। बता दे इस कंपनी ने एचडीएफसी बैंक से 70 करोड रुपए का लोन ले रखा है ।
Allied blanders and distillers IPO
कंपनी आईपीओ के जरिए 1500 करोड रुपए जुटाने का प्रयास करेगी। आईपीओ 25 जून को खुल जाएगा ।वही ,निवेशकों के पास 27 जून तक मौका रहेगा ।कंपनी ने आईपीओ के लिए 267 रुपए से 281 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है ।
IPO Latest News
Stanley lifestyle IPO
प्राइमरी मार्केट में यह आईपीओ खुल गया है। कंपनी के आईपीओ को अभी 25 जून तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 351 रुपए से 369 रुपए प्रति शेयर तक किया गया है।
EnNutric IPO
यह आईपीओ 20 जून को खुला था।
कंपनी के आईपीओ पर 24 जून तक निवेशक दांव लगा पाएंगे।कंपनी आईपीओ का प्राइस ग्रैंड 51 रुपए से 54 रुपए प्रति शेयर है। बता दे इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में होगी।
Medicamen Organics IPO
आईपीओ के जरिए कंपनी 10.54 करोड रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है।कंपनी आईपीओ के जरिए 31 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ 21 जून को खुला था निवेशकों के लिए या 25 जून तक दांव लगा पाएंगे। प्राइस बता दे प्राइस बैंड ₹32 से 34 रुपए प्रति शेयर है।
Winny Immigration IPO
कंपनी का आईपीओ 20 जून को खुला था ।वहीं ,24 तक निवेशक दांव लगा पाएंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 140 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है बता दे 1000 शेर का एक लॉट है ।
Visaman Global Sales IPO
आईपीओ कल यानी 24 जून को खुल जाएगा निवेशक 26 जून तक दांव लगा पाएंगे। कंपनी के आईपीओ का प्राइस ब्रांड 43 रुपए प्रति शेयर है ।बता दे 3000 शेयर का एक लॉट है ।
Akiko Global Services Limited IPO
आईपीओ का प्राइस बैंड 73 रुपए से 77 रुपए है। आईपीओ 25 जून को खुलेगा। निवेशकों के पास 27 जून तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दे, आईपीओ का साइज 23.11 करोड रुपए का है।
Divine Power IPO
इस आईपीओ का साइज 22.76 करोड़ों रुपए का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 56.9 लाख शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 36 से 40 रुपए प्रति शेयर है ।बता दे, आईपीओ 25 जून से 27 जून तक ओपन रहेगा ।
Petro Carbon and Chemical IPO
इस आईपीओ का प्राइस ब्रांड 162 रुपए से 171 रुपए प्रति शेयर है। कंपनी 800 शेयर का एक लॉट बनाया है। बता दे, निवेशक 25 जून से 27 जून तक आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे।
Diensten Tech IPO
IPO Latest Newsआईपीओ 26 जून से 28 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 95 रुपए से ₹1000 का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयर का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जो जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।)