लोग शान से पहनते थे HMT घड़ी, फिर कंपनी हुई बर्बाद! अब आई ऐसी खबर… – Can HMT Watches Dominate the Indian Market Once More? HMT stock soars to upper circuit following revival plan announcement, full details inside

HMT Watch की एक बार फिर भारतीय मार्केट में एंट्री होने के संकेत।

मोदी 3.0 में मिनिस्टर एच डी कुमारस्वामी इसे बनाने वाली हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बीते सप्ताह एक अहम बैठक कर चुके हैं।

वौट्सऐप से जुड़े

HMT Watch coming back in Indian market.
लोग शान से पहनते थे HMT घड़ी, फिर कंपनी हुई बर्बाद!

घड़ी का स्टेटस सिंबल और एचएमटी (HMT Watch)

एक जमाना था जब लोगों की कलाई में घड़ी स्टेटस सिंबल माना जाता था और अगर यह घड़ी एचएमटी (HMT Watch) की होती तो फि कहने की क्या। देश की धड़कन के स्लोगन के साथ 90 के दशक में एचएमटी नाम घड़ी का पर्याय सा बन गया था। लेकिन फिर वक्त बदला और टिक-टिक करती चाबी वाली घड़ियों की जगह लेटेस्ट डिजाइन और फीचर वाली घड़ियों ने ले ली और फिर स्मार्ट वॉच का जमाना आ गया, तो एचएमटी धीमे-धीमे बाजार से लुप्त हो गई और कंपनी को प्रोडक्शन (HMT Production) बंद करना पड़ा।

लेकिन अब एक बार फिर उम्मीद जगी है की HMT घड़ी वापसी कर सकती है। इस खबर के बाद इसे बनाने वाली कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।

मोदी 3.0 में फिर से शुरुआत की जागी आस

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने गठन के बाद कामकाज शुरू कर दिया है और Modi 3.0 में कई सरकारी कंपनियों के पुनरुद्धार का प्लान है। इसे लेकर केंद्र के हेवी इंडस्टरीज मिनिस्टर एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने सबसे पहले एचएमटी घड़ी बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड (HMT Ltd) के मैनेजमेंट के साथ बैठक की और पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी मैनेजमेंट से रिवाइवल का प्रपोजल (HMT Ravival Plan) बनाने को कहा
है।

इसमें कहा गया है कि एच. डी. कुमारस्वामी मैं एचएमटी घड़ी के बिजनेस टर्नओवर और नेट प्रॉफिट समेत अन्य डिटेल मांगी है।

लगातार दो दिन से कंपनी के शेयर में अपर सर्किट

HMT Watch के कारोबार को लेकर हुई इस अहम बैठक की खबर जैसे ही सामने आई, इसका सीधा असर हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड के शेरों पर दिखाई दिया। नए सप्ताह में जैसे ही शेयर मार्केट (Stock Market) ओपन हुई तो HMT Share में तूफानी तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया।

यह सिलसिला लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा और बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ ही Hindustan Machine Tools Share में 4.9 पीएसजी का अपर सर्किट लगा। मार्केट क्लोज होने पर यह 7530 करोड़ रुपये मार्केट केपीटलाइजेशन वाली इस कंपनी का शेयर 62.5 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बीते 21 जून को इस स्टॉक की कीमत 56 रुपए थी जो सोमवार को 59.56 रुपए और मंगलवार को 62.53 रुपए हो गई।

1961 में ऐसे हुई थी HMT की शुरुआत

एचएमटी घड़ी के सफर पर एक नजर डालें तो इसका प्रोडक्शन पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय में शुरू हुआ था। एचएमटी यानी हिंदुस्तान मशीन टूल्स की स्थापना होने के बाद साल 1961 में HMT Watch देश में बन्नी शुरू हो गई। कंपनी ने जापान की सिटिजन वॉच कंपनी (Citizen Watch Company) के साथ मिलकर मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट की थी। कंपनी की पहली घड़ी चाचा प्रधानमंत्री नेहरू के लिए बनाई गई थी। इसके बाद70-80 के दशक तक एचएमटी की घड़ियों का बिजनेस रफ्तार पकड़ते हुए बुलंदियों पर पहुंच गया और 90 के दशक में तो इसकी दीवानगी का आलम यह था कि हर वर्ग इसे शान से कलाई पर पहनता था और यह घड़ी नहीं बल्कि स्टेटस सिंबल बन गया था।

वक्त बदला, तो कंपनी ने किया कारोबार बंद

HMT की घड़ियां हर वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध थी शोरूम पर ₹300 से लेकर 8000 तक की कीमत में एचएमटी ब्रांड के मॉडल बिकते थे। जब इसका भारत में दबदबा था, तो उस समय इस ब्रांड के 3500 मॉडल बाजार में उपलब्ध थे। इसके बाद 90 के दशक में ही उदारीकरण के बाद इसका बुरा दौर शुरू हो गया। इस समय तक वॉच इंडस्ट्री में कई नए प्लेयर की एंट्री हो चुकी है। इनमें एक Tata Group की टाइटन (Titan) थी थी, जो एचएमटी को कड़ी टक्कर देने लगी। इसके अलावा भी कई कंपनियों का इस सेक्टर में आगाज हुआ।

दुनिया के लिए भारतीय बाजारों के खुलने के बाद घड़ी बिजनेस में कंपटीशन शुरू हो गया था और एचएमटी खुद को अपग्रेड नहीं कर पाई। करेज घटा डिमांड कम हुई और घाटा बढ़ता चला गया और यह लगातार बढ़ने के चलते कंपनी ने HMT Watch का प्रोडक्शन बंद कर दिया।

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

यह भी देखे

Today Gold Price (26th june 2024): भारत में सोने की कीमते
वित्त साल 24 में Gautam Adani को अधिकारियों से भी कम मिली सैलरी, जानें कितना है उनका सालाना वेतन? – Gautam Adani salary in FY 24 is less than officers’, find out his annual pay

Leave a Comment