वित्त साल 24 में Gautam Adani को अधिकारियों से भी कम मिली सैलरी, जानें कितना है उनका सालाना वेतन? – Gautam Adani salary in FY 24 is less than officers’, find out his annual pay

Gautam Adani Salary: देश के दिग्गज बिजनेसमैन और अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार वह अपनी सैलरी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल गौतम अडानी को फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 में कार्यकारियों और अधिकारियों से भी कम सैलरी मिली है। सामने आई जानकारी के मुताबिक गौतम अडानी ने वित्त साल 24 के लिए 20 करोड़ रुपये का वेतन लिया है। एनुअल रिपोर्ट में कहा गया कि उन्हों ने एयरपोर्ट से लेकर पोर्ट तक फैले ग्रुप की 10 कंपनियों में से केवल दो से ही वेतन उठाया है।

वौट्सऐप से जुड़े
Gautam Adani Salary | Adani Group

10 कंपनियों में केवल 2 से मिली सैलरी (Gautam Adani Salary)

Gautam Adani Salary

एनुअल रिपोर्ट की माने तो गौतम अडानी को 2023-2024 मैं अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) से 2.1 करोड़ रुपये की सैलरी और 27 लाख रुपए के अलाउंस और अन्य भत्ते मिले हैं, जबकि उन्हें अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (Adani Ports and SEZ Limited) से 6.8 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 1.8 करोड़ रुपये का वेतन और 5 करोड़ रुपए का कमीशन शामिल है।

प्रमुख अधिकारियों को अडानी से ज्यादा वेतन

Gautam Adani Salary

वही अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड बोर्ड के एग्जीक्यूटिव और डायरेक्टर विनय प्रकाश को फाइनेंशियल ईयर में 89.7 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में दिये गए हैं। जबकि ग्रुप के चीफ फाइनेंस ऑफिसर जुगेशिंदर सिंह को 9.45 करोड़ रुपये वेतन दिया गया है।

इनके अलावा अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनीत एस जैन को वित्त साल 2023-2024 के लिए 15.25 करोड़ रुपये वेतन के रूप में दिया गया है, जबकि अदानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) के सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने 6.88 करोड़ रुपये सैलरी पाई है।

कर्मचारियों को मिला इंक्रीमेंट

Gautam Adani Salary

वही अडानी विल्मर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंगशु मलिक को ग्रुप ने 5.15 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में दिए है। अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में कहा “हम प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों (केएमपी) को छोड़कर कर्मचारियों के लिए 12 प्रतिशत की औसत वेतन वृद्धि का ऐलान करते हैं, जबकि केएमपी के लिए 5.37 प्रतिशत का इजाफा किया गया है.”।

ग्रे मार्केट में गदर काट रहा है ये सस्ता IPO, आज से ओपन, जानें कीमत
These 11 Companies’ IPOs Opening This Week: Check All Details Here – IPO Latest News 11 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, जानें प्राइस बैंड सहित अन्य जानकारी

Leave a Comment