Elvish Yadav News: ED की टीम ने कोबरा कांड के मामले में एल्विश से लखनऊ दफ्तर में 6 घंटे तक पूछताछ की। ED ने एल्विश के बैंक खातों, आयकर रिटर्न, उनकी कमाई से लेकर उनकी गाड़ियों तक के बारे में विस्तार से पूछताछ की। चलिए जानते हैं इस बारे में डिटेल्स में-
वौट्सऐप से जुड़े
लखनऊ दफ्तर में ED की Elvish Yadav से पूछताछ
लखनऊ: कोबरा कांड में हरियाणा के गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया से पूछताछ के बाद ED की टीम ने यू-ट्यूबर Elvish Yadav से भी पूछताछ की। एल्विश को मंगलवार को लखनऊ दफ्तर बुलाया गया, जहां उनसे 6 घंटे तक पूछताछ चली। पूछताछ के दौरान ED ने एल्विश के बैंक खातों, आयकर रिटर्न, यू-ट्यूब इंडिया से आय, महंगी विदेश यात्राओं और लग्जरी गाड़ियों के बारे में सवाल किए। रिपोर्ट्स की माने तो एल्विश ने अधिकतर प्रश्नों पर रटे-रटाए जवाब दिए।
सांपों की तस्करी का मामला
Elvish Yadav से पूछताछ के दौरान ED ने बार-बार पूछा कि वह सांप कहां से लाता है। इस सवाल पर एल्विश ने कोई उत्तर नहीं दिया। एल्विश ने ED को बताया कि उसने पहले ही मांगे गए दस्तावेज मुहैया करवा दिए हैं। यह मामला तब बढ़ा जब भाजपा की पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एल्विश पर सांपों की तस्करी का आरोप लगाते हुए नोएडा में FIR दर्ज करवाई थी।
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को Elvish Yadav को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी। अप्रैल में ED ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया और जांच शुरू की। सूत्रों के मुताबिक नोएडा के अलावा हरियाणा में भी एल्विश और फाजिलपुरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। राहुल यादव ने अपने एक गाने में सांप का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर यह मामला बढ़ा।
विदेश यात्रा का बहाना
ED ने एल्विश को 8 जुलाई को बुलाया था, लेकिन उसने विदेश में होने का हवाला देकर 15 दिनों की मोहलत मांगी थी। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/crime/youtuber-elvish-yadav-grilled-by-ed-in-lucknow-for-6-hours-bigg-boss-ott-winner-asked-about-snake-venom-news/articleshow/111973574.cms पर रेव पार्टियों में सांप का जहर देने के आरोप में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ था।
नोएडा पुलिस से गिरफ्तारी
नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश को रेव पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। पीपुल्स फॉर एनिमल्स की संस्था ने एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी में सांपों का जहर पहुंचाने का आरोप लगाया था। इस संस्था की संस्थापक पूर्व सांसद मेनका गांधी हैं।
राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया की पूछताछ
एल्विश के दोस्त और हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से भी ED ने पूछताछ की थी। फाजिलपुरिया से लखनऊ ऑफिस में करीब 7 घंटे पूछताछ की गई थी। असल में फाजिलपुरिया ने अपने एक गाने में सांपों का इस्तेमाल किया था। ED को शक था कि फाजिलपुरिया को एल्विश ने सांप मुहैया कराया था।
ये भी देखे
Neha Dhupiya: 22 सालो से कर रही हैं Bollywood में संघर्ष,, कहा याद नहीं आख़री बार कब मिला था हिंदी फिन्ल्म का ऑफर
Stree 2: तड़प भरे हुस्न का लगाया जलवा, Tamannaah Bhatia का धमाकेदार ‘स्त्री 2’ गाना हुआ रिलीज – Tamannaah Bhatia Stuns in Glamorous Avatar in Newly Released ‘Stree 2’ Song ‘Aaj Ki Raat’
2 thoughts on “Elvish Yadav से ED ने की, 6 घंटे तक पूछताछ, हिलाया कोबरा कांड में फसे लखनऊ पहुचे यू-ट्यूबर का सिस्टम”