अब कहीं भी चला सकेंगे सुपरफास्ट इंटरनेट, Elon Musk के SpaceX का बड़ा ऐलान – Elon Musk’s SpaceX unveils Starlink Mini satellite internet dish

Elon Musk की SpaceX का बड़ा ऐलान
Elon Musk की SpaceX ने बड़ा ऐलान किया है। अब कंपनी ने Starlink Mini से पर्दा उठाया है, जो बैकपैक साइज का सेटेलाइट इंटरनेट एंटीना है। इसे आप कहीं भी लेकर घूम सकेंगे और किसी भी इलाके में सुपरफास्ट इंटरनेट को एक्सेस कर सकेंगे। इस सैटेलाइट एंटीना में इनबिल्ट वाईफाई का सपोर्ट दिया है, जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस में हाई स्पीड इंटरनेट का एक्सेस कर सकेंगे।

वौट्सऐप से जुड़े
Elon Musk Starlink mini

Starlink Mini Kit की कीमत

Starlink Mini kit की कीमत 599 अमेरिकी डॉलर है। यह पोर्टेबल सैटेलाइट इंटरनेट एंटीना, स्टैंडर्ड डिश की तुलना में 100 अमेरिकी डॉलर महंगी है। Starlink Mini, पहले से मौजूद कस्टमर ही खरीद सकते हैं। हालांकि अभी इसके लिए अलग से कोई प्लान नहीं आया है।

डेटा लिमिट की कैप लगाई

Starlink के कस्टमर को Mini Roam service को शामिल करने का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि Starlink ने इस पर डेटा सीमा की कैप लगाई है, जो हर महीने 50 जीबी डाटा की लिमिट है। Starlink कस्टमर अगर दोनों सर्विस का इस्तेमाल करेंगे, तो उन्हें 150 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा। इसकी मदद से यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलेगा।

SpaceX के स्टारलिंक वीपी ने किया पोस्ट

SpaceX के स्टारलिंक इंजीनियरिंग के वीपी माइकल निकोल ने X प्लेटफार्म पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने Starlink Mini के साथ वाईफाई इंटीग्रेटेड की जानकारी दी। जल्द ही इंटरनेशनल मार्केट में इसका प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा।

Starlink Mini का वजन और स्पीड

Starlink Mini का वजन 1.3 ग्राम है, जो एक स्टैंड के साथ आता है। कंपनी के स्टैंडर्ड डिश की तुलना में यह करीब 60% हल्का है। इस सर्विस के तहत कंपनी अभी 100MBPS की स्पीड ऑफर कर रही है, जो 23 ms की लेटेंसी के साथ आता है। पहली Starlink Mini Dishes को अगले महीने पेश किया जा सकता है।

2019 में Starlink की शुरुआत की थी

SpaceX Elon Musk की कंपनी है। यह अंतरिक्ष में जाने वाले स्पेसफ्रॉट के लिए रॉकेट लांचर और कई सामान बनाने का काम करती है। SpaceX ने साल 2019 में Starlink की शुरुआत की थी, जो पृथ्वी के ऑर्बिट की निचली कक्षा में सैटेलाइट पहुंचाते हैं और फिर इंटरनेट की सर्विस देते हैं।

अभी तक कंपनी 6000 से अधिक सैटेलाइट को ऑर्बिट में पहुंचा चुकी है। इसके पूरे दुनिया में 30 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं। या सर्विस अभी 100 से अधिक देशों में मौजूद है।

सम्बंधित खबरे

Teclast का नया टैबलेट 11 इंच, 90Hz डिस्प्ले के साथ पेश, जानें फीचर्स
OnePlus Ace 3 Pro होगा 27 जून को लॉन्च, डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस जानें सबकुछ
OnePlus Glacier Battery: वनप्लस ने पेश की नई बैटरी टेक्नोलॉजी, मिलेगी पहले से ज्यादा सेफ्टी और बेहतर परफॉर्मेंस – OnePlus unveils new Glacier battery technology Ace 3 Pro first smartphone to feature this

Leave a Comment