Maruti की प्रीमियम कारों पर जून 2024 में मिल रहा हजारों रुपये डिस्‍काउंट, जानें किस पर क्‍या है ऑफर – Discounts on Maruti Suzuki Nexa cars Grand Vitara, Ignis, Baleno, Jimny, Ciaz, XL6, Fronx in June 2024, know offer details

Discounts on Maruti Suzuki Nexa cars: June 2024 में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो मारुति सुजुकी Nexa की कई कारों पर कंपनी की ओर से डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार पर कितना डिस्‍काउंट कंपनी की ओर से ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Join whatsapp group to stay updated.

Discounts on Maruti Suzuki Nexa cars
Discounts on Maruti Suzuki Nexa cars

डिस्‍काउंट ऑफर की जानकारी

देश में सबसे ज्‍यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से June 2024 में Nexa डीलरशिप पर उपलब्‍ध कारों और एसयूवी पर हजारों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार को खरीदने पर कितना कैश डिस्‍काउंट, एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

Maruti Grand Vitara

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से June 2024 में अपनी प्रीमियम एसयूवी Grand Vitara पर सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी को इस महीने खरीदने पर 74 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस एसयूवी पर इस महीने में 74 हजार रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसमें कैश डिस्‍काउंट, एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट शामिल है।

Maruti Baleno

June 2024 में मारुति बलेनो पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से इस महीने में हैचबैक को खरीदने पर 57 हजार रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। मारुति बलेनो की एक्‍स शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Maruti Ciaz

मारुति की मिड साइज सेडान कार सियाज की एक्‍स शोरूम कीमत 9.40 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार को June 2024 में खरीदने पर अधिकतम 45 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं।

Maruti Jimny

मारुति की ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर आने वाली जिम्‍नी पर भी June महीने में 50 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं। कंपनी की इस एसयूवी को 12.74 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Maruti Xl6

कंपनी की लग्‍जरी एमपीवी के तौर पर आने वाली Xl6 पर June 2024 में 20 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 11.61 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Maruti Fronx

मारुति की एक और एसयूवी Fronx को June 2024 में खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस एसयूवी पर कंपनी इस महीने में 27 हजार रुपये के ऑफर्स दे रही है। इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

यह भी देखे

Upcoming Cars: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगी ये 4 नई कारें, समय रहते तैयार कर लीजिए बजट – Upcoming Cars in India market Nissan X Trail New Gen Kia Carnival Mahindra Thar 5 Door Mercedes Benz EQA
Hyundai की Electric Car के लिए जारी हुआ रिकॉल, जानें कितनी यूनिट्स में मिली खराबी
“Discounts on Maruti Suzuki Nexa cars”

Leave a Comment