Delhi Police ने Cyber Crime से रिलेटेड X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने आज-कल दिए जाने वाले फेक नौकरी के ऑफर से सावधान रहने की सलाह दी है और इसके साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इसमें आजकल के समय में होने वाले अलग-अलग तरह के साइबर ठगी के केस के बारे में बताया गया है. आइये आप को इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।
वौट्सऐप से जुड़े
साइबर ठगी (Cyber Crime) के बढ़ते मामले
साइबर ठगी (Cyber Crime) के नए-नए केस रोज सामने आ रहे हैं. साइबर ठग भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक जरूरी चेतावनी जारी की है और X पर एक पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X जिसका पुराना नाम Twitter है पर एक पोस्ट की है. यह पोस्ट लोगों को साइबर ठगों से बचाने के लिए की गई है. साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है. आइए इसके बारे में सारी जानकारी जानते हैं.
दिल्ली पुलिस ने दी की चेतावनी
दिल्ली पुलिस ने अपने X पर किये गए पोस्ट में बताया है कि लोग फेक नौकरियों के ऑफर से सावधान रहें. कभी भी किसी भी जानकारी पर भरोसा करने से पहले उसे एक बार चेक कर ले की ये जानकारी सही है भी या नहीं. यह पोस्ट और वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
🚨Safeguard Yourself Against Fraudulent Employment Offers.
Stay alert!
Verify before you trust and share personal info.#CyberSafety#JobScam #DelhiPolice pic.twitter.com/DUFABs941r— Delhi Police (@DelhiPolice) July 13, 2024
देते हैं पार्ट टाइम नौकरी के झांसे
आज के समय में पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर बहुत से लोग साइबर ठगी का शिकार बन रहे हैं. भोले-भाले या जरूरतमंद लोगों को नौकरी या पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया जाता है. इसके बाद उनसे लाखों रुपये ठग लिए जाते हैं.
कैसे लूटते हैं लाखों रुपये?
साइबर ठग रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक छोटा अमाउंट जमा करने को कहते हैं। इसके आलावा वो लोगो को एक फिक्स्ड अमाउंट शुरवात में सबमिट करने को कहते हैं. कभी कभी तोह वो लोग यूजर के फ़ोन में ऐप्प भी इनस्टॉल करा लेते हैं।
साइबर ठगों से बचने के तरीके
Cyber Crime: साइबर ठग झांसे में फंसाते हैं और फिर लाखों रुपये ठग लेते हैं. जब आप उनसे contact करने की कोशिश करेंगे, तो वे भाग निकलते हैं. अपने रुपयों को सुरक्षित रखें और ऐसे ठगों से दूर रहें. आजकल WhatsApp, Telegram, Instagram पर लोगों को टारगेट करते हैं और उनके लाखों रुपये ठग लेते हैं.
ये भी देखे
अगर 1 साल की FD पर चाहिए बंपर FD Return, तो यह हैं बेस्ट 10 ऑप्शंस, 8% तक का मिल सकता है ब्याज!
iPhone 16 सीरीज में एआई फीचर्स का धमाका, नए अपग्रेड्स के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स; जानें सभी लेटेस्ट डिटेल्स – Exciting AI Features in iPhone 16 Series, iPhone 16 Pro Max and iPhone 16 Pro Price in India, Expected Design and Specs
3 thoughts on “Delhi police की Cyber Crime को ले कर वॉर्निंग, साइबर ठग ऐसे लगाते हैं चूना, सेफ्टी के लिए देखें ये वीडियो”