Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 11 जुलाई को हरे निशान में खुलने की उम्मीद है।
गिफ्टी निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है।
वौट्सऐप से जुड़े
1. Power Grid (Buzzing Stocks)
Buzzing Stocks: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 और 2026 के दौरान घरेलू बॉन्ड के जरिए 16,000 करोड़ रुपये तक की बॉरोइंग को मंजूरी दी है। ये बॉन्ड सुरक्षित, असुरक्षित, नॉन-कनवर्टिबल, रिडीमेबल, टैक्स योग्य या प्राइवेट प्लेसमेंट के तहत कर-मुक्त बॉन्ड हो सकते हैं।
2. Aarti Industries
Buzzing Stocks: कंपनी के बोर्ड ने 31 अगस्त को या उससे पहले डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी दे दी है।
3. Zydus Lifesciences
Buzzing Stocks: कंपनी और इसकी सहायक कंपनियों को सैक्यूबिट्रिल और वाल्सार्टन टैबलेट के मार्केटिंग के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिल गई है। इस कॉम्बिनेशन दवा का इस्तेमाल क्रॉनिक हार्ट फेलियर के इलाज में होता है, जिससे मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम होता है।
4. GE Power
Buzzing Stocks: कंपनी के बोर्ड ने इसकी 2 यूनिट्स को बेचने और ट्रांसफर की मंजूरी दे दी है। इसमें हाइड्रो बिजनेस देखने वाली यूनिट GE Power Electronics (India) Private Limited और गैस पावर वाला बिजनेस GE Renewable Energy Technologies Private Limited शामिल है।
5. LIC
Buzzing Stocks: कंपनी को असम स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट से वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 17.53 करोड़ रुपये का GST, 17.61 करोड़ रुपये का ब्याज और 1.75 करोड़ रुपये का जुर्माना चुकाने का नोटिस मिला था। कंपनी ने इस आदेश के खिलाफ अपील दायर किया है।
6. Sula Vineyards
7. SBI
Buzzing Stocks: बैंक ने 7.36 प्रतिशत की कूपन दर पर अपना छठा इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस राशि का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए लंबी-अवधि की फंडिंग मुहैया करने पर किया जाएगा।
8. IRB Infrastructure
Buzzing Stocks: IRB Infra और IRB Infrastructure Trust का जून महीने के दौरान टोल से आमदनी 35 प्रतिशत बढ़कर 517 करोड़ रुपये रहा। वहीं पूरे जून तिमाही में उनका कुल संयुक्त रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये रहा।
9. Meson Valves
Buzzing Stocks: कंपनी ने मेटल कास्टिंग और फाउंड्री इंडस्ट्री में कारोबार करने वाली कंपनी Milindpra Castings Private Limited के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कुल 70,330 रुपये में Milindpra Castings के 7,033 शेयर खरीदेगी।
Buzzing Stocks: 10. JTL Industries
कंपनी का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़ा है।
ये भी पढ़े
सरकार की योजना से Hydropower Stocks में भारी उछाल – Government Plans to Boost Hydropower Stocks