Lady finger business idea
भिंडी की खेती से एक एकड़ में 5 लाख रुपए तक की आमदनी हो सकती है। सभी खर्च निकालकर कम से कम 3.5 लाख। रुपए तक आसानी से बचत हो जाएगी। बढ़ती महंगाई के बीच किस हरी सब्जियों से मोटी कमाई कर सकते हैं। मानसून के दस्तक देते ही सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं।
वौट्सऐप से जुड़े
Lady finger business idea: भिंडी की खेती से आर्थिक सेहत में इजाफा होता है।
अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जहां मोटी कमाई की जा सके तो आज हम आपको एक आईडिया दे रहे हैं, जिसकी गांव से लेकर शहर तक भारी डिमांड है आप नगदी फसल उगाकर घर बैठो लाखों कमा सकते हैं ।आजकल पढ़े-लिखे लोग भी लाखों रुपए की नौकरी छोड़कर खेती की तरफ जा रहे हैं ,और लाखों की कमाई कर रहे हैं।
खेती करने के लिए नगदी फसल कुछ ऐसी है जिन्हें बेहतर तरीके से करने पर आप लाखों रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
ऐसे ही भिंडी की खेती करके आप बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। सब्जियों की यह खेती आर्थिक रूप से काफी फायदेमंद साबित होती है। अगर जमीन कम है।तो सब्जियों की खेती और भी लाभदायक साबित होती है। इसकी वजह यह है कि ऐसे में देखभाल अच्छे से हो जाती है वैसे भी नगदी फसलों में बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है।
भिंडी की कैसे करें बुवाई?
भिंडी की बुवाई करने से पहले यह भली भांति जान ले कि यदि सही तरीके से भिंडी की बुवाई की जाए तो पौधों में फसल अच्छा होगा ।कतर से कतर की दूरी कम से कम 40 से 45 सेंटीमीटर होनी चाहिए । बीज 3 सेंटीमीटर से ज्यादा गहराई में नहीं डालना चाहिए ।पूरी खेत को उचित आकार की पत्तियों में बांट लेना चाहिए। जिससे सिंचाई करने में सुविधा हो जाती है। एक हेक्टेयर में करीब 15 से 20 टन गोबर की खाद की जरूरत पड़ती है। समय पर निराई गुड़ाई भी करते रहना चाहिए ।ताकि अधिक से अधिक पैदावार हासिल की जा सके।
सेहत के लिए फायदेमंद है भिंडी
बता दे की भिंडी की सब्जी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। इससे कैंसर की बीमारी दूर रहती है वही यह हृदय संबंधी रोगों को दूर करती है। डायबिटीज के मरीजों को भी भिंडी खाना चाहिए इसके अलावा एनीमिया रोग में भिंडी काफी फायदा करती है।
भिंडी से कितनी होगी कमाई?
भिंडी की खेती अगर बेहतर तरीके से की जाए तो एक एकड़ में 5 लाख। रुपए तक की आमदनी हो सकती है। इसमें लागत निकाल दे तो कम से कम 3.5 लाख। रुपए की बचत होती है। भिंडी की मांग हर मंडी में रहती है और सीजन में इसके भाव भी अच्छे रहते हैं बता दे भिंडी की फसल के प्रमुख राज्यों में झारखंड, मध्य प्रदेश ,गुजरात पंजाब, उत्तर प्रदेश ,असम, महाराष्ट्र आदि है। इसके अलावा हरियाणा एवं राजस्थान में भी भिंडी की खेती खूब की जाने लगी है।
सम्बंधित खबरे
हुए महंगे ! Jio और Airtel के प्लान
अगले महीने से ही हर महिला के खाते में आएंगे 1500 रुपये, इस राज्य का बड़ा ऐलान – Maharashtra Budget Women aged between 21 to 60 years to get Rs 1500 per month, details here
3 thoughts on “Business Idea: भिंडी की खेती से बदलेगी तकदीर, तुरंत बन जाएंगे अमीर, ऐसे करें शुरुआत”