Terrorist Attack: अचानक हुई फायरिंग से चालक ने संतुलन खो दिया और बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया ।

Join whatsapp group
जम्मू संभाग के रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर शिवखोड़ी से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पर घात लगाकर आतंकियों की ओर से किए गए हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी । इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, इसके अलावा 33 लोग घायल हैं । घटना रविवार की शाम लगभग छह बजे की बताई जाती है । रियासी एसएसपी मोहिता शर्मा ने नौ यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है ।
बता दें कि यात्रियों से भरी बस( JK 02 AE 3485) शिवखोड़ी से कटड़ा लौट रही थी । बस में 45 यात्री सवार थे । पौनी और शिवखोड़ी के बीच कंडा त्रयाठ इलाके में चंडी मोड़ के पास पहले से घात लगाए आतंकियों ने बस के आगे आकर फायरिंग की । अचानक हुई फायरिंग से चालक ने संतुलन खो दिया और बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी ।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया । घायलों को गहरी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया । बस खाई में गिरने के बाद कई लोगों के शव मौके पर पड़े हुए थे । कुछ शव पेड़ पर भी फंसे दिखे ।

सेना की तरह कपड़ा पहने आतंकी ने की फायरिंग
मौके पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सेना की तरह के कपड़े पहने एक आतंकी ने अचानक बस के आगे आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । चालक को गोली लगते ही चालक ने संतुलन खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरा । चारों ओर चीख पुकार मची रही । कुछ घायलों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया ।
दो साल पहले कटरा की बस पर भी हुआ था हमला (Terrorist Attack)
जम्मू संभाग में पिछले कुछ वर्षों से आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं । राजोरी- पुंछ में सेना पर कई हमले किए गए । इससे पहले 13 मई 2022 को भी कटरा से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस में स्टिकी बम लगाकर Terrorist Attack किया गया था । बस में आग लगने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 24 घायल हुए थे ।
राजनाथ सिंह ने जताया शोक
राजनाथ सिंह ने हमले पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा,” जम्मू- कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है । तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है । मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं ।”
The attack on the bus carrying pilgrims in Reasi, Jammu and Kashmir is extremely reprehensible. My heart goes out to the families of those who have lost their loved ones in this heinous act against pilgrims. I also pray for the speedy recovery of the injured.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) June 9, 2024