Pilgrims’ Bus Falls in Jammu: Terrorist Attack Feared, 9 Dead – जम्मू के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, आतंकी हमले की आशंका, कई लोगों की मौत

Terrorist Attack: अचानक हुई फायरिंग से चालक ने संतुलन खो दिया और बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया ।

A bus carrying pilgrims fell into a ditch in Reasi, Jammu. There is a possibility that this incident was a terrorist attack. Many people lost their lives.
जम्मू के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, आतंकी हमले की आशंका, कई लोगों की मौत

Join whatsapp group

जम्मू संभाग के रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर शिवखोड़ी से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पर घात लगाकर आतंकियों की ओर से किए गए हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी । इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, इसके अलावा 33 लोग घायल हैं । घटना रविवार की शाम लगभग छह बजे की बताई जाती है । रियासी एसएसपी मोहिता शर्मा ने नौ यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है ।

बता दें कि यात्रियों से भरी बस( JK 02 AE 3485) शिवखोड़ी से कटड़ा लौट रही थी । बस में 45 यात्री सवार थे । पौनी और शिवखोड़ी के बीच कंडा त्रयाठ इलाके में चंडी मोड़ के पास पहले से घात लगाए आतंकियों ने बस के आगे आकर फायरिंग की । अचानक हुई फायरिंग से चालक ने संतुलन खो दिया और बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी ।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया । घायलों को गहरी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया । बस खाई में गिरने के बाद कई लोगों के शव मौके पर पड़े हुए थे । कुछ शव पेड़ पर भी फंसे दिखे ।

bus of pilgrims fell into a ditch in Reasi of Jammu possibility of terrorist attack many died
सड़क किनारे पड़े घायल

सेना की तरह कपड़ा पहने आतंकी ने की फायरिंग

मौके पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सेना की तरह के कपड़े पहने एक आतंकी ने अचानक बस के आगे आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । चालक को गोली लगते ही चालक ने संतुलन खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरा । चारों ओर चीख पुकार मची रही । कुछ घायलों को निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया ।

दो साल पहले कटरा की बस पर भी हुआ था हमला (Terrorist Attack)

जम्मू संभाग में पिछले कुछ वर्षों से आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं । राजोरी- पुंछ में सेना पर कई हमले किए गए । इससे पहले 13 मई 2022 को भी कटरा से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस में स्टिकी बम लगाकर Terrorist Attack किया गया था । बस में आग लगने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 24 घायल हुए थे ।

राजनाथ सिंह ने जताया शोक

राजनाथ सिंह ने हमले पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा,” जम्मू- कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है । तीर्थयात्रियों के खिलाफ इस जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है । मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं ।”

Leave a Comment