Bollywood news: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी।
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर के वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में चोरों ने घुसकर तोड़फोड़ कर चोरी की है। अनुपम खेर ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि 19 जून को उनके ऑफिस में दो चोरों ने घुसपैठ कर वहां मौजूद फिल्म के नेगेटिव चुरा कर ले गए हैं। उन्होंने पुलिस स्टेशन में मामले में शिकायत दर्ज करवाई है।
वौट्सऐप से जुड़े
अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी
Bollywood news | Anupam kher
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके ऑफिस का दरवाजा बुरी कंडीशन में दिखाई दे रहा है। एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि बुधवार को उनके मुंबई स्थित ऑफिस में चोरों ने घुसकर ऑफिस का जरूरी सामान चुरा लिया है। वह लिखते हैं- कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दो चोरों ने घुसकर ऑफिस के दो दरवाजो को तोड़ा। एकाउंट डिपार्टमेंट पूरा सेफ है (जो शायद वह तोड़ नहीं पाए) और हमारी कंपनी द्वारा नियमित एक फिल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, थे चुरा कर ले गए। हमारे ऑफिस ने “FIR” करवा दिया है।
यह भी देखे: Diljit Dosanjh: ‘द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन’ में दिलजीत ने गाया ‘मैं हूं पंजाब’, गायक ने किया कारण का खुलासा
आगे उन्होंने लिखा कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे। क्योंकि सीसीटीवी कैमरा में दोनों समान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिए हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे । यह वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था।
फैंस हुए परेशान
Bollywood news | Anupam kher
अनुपम खेर की पोस्ट देखने के बाद फैंस परेशान नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कहा कि भगवान चोरों को अकल दे। वहीं कई पूछ रहे हैं कि क्या सर ऑफिस से पैसे भी चोरी हुए हैं? बहुत सारे लोगों ने एक्टर का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि परेशान मत होइए चोर जल्द ही दुनिया के सामने होंगे। अनुपम खेर के ऑफिस में हुई चोरी ने हर किसी का दिल दहला दिया है। उम्मीद करते हैं कि चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे।
सम्बंधित खबरे
Bollywood news: ‘ब्लफ’ की शूटिंग में हुईं घायल प्रियंका, सल्लू भाई ने शुरू की ‘सिकंदर’ की शूटिंग
रश्मिका मंदाना की ‘Pushpa 2’ का सामना उनकी ही फिल्म ‘छावा’ से होगा, पहले भी भिड़ चुकी हैं इन एक्टर्स की फिल्में – rashmika mandanna pushpa 2 competing with her film chhaava actors whose films have clashed before