Bigg Boss OTT 3: कंटेस्टेंट्स की दोस्ती में बवाल
बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों खूब बवाल हो रहा है. कंटेस्टेंट अपना-अपना सेफ जोन खेलते हुए शो में उन्ही की बुराई कर रहे हैं, जिसको वह अपना दोस्त कहते हैं. चलिए उनके बारे में बताते हैं.
वौट्सऐप से जुड़े
शिवानी कुमारी: चुगलखोरी की मिसाल | Bigg Boss OTT 3
शिवानी कुमारी को लेकर कहा जाता है कि वह बहुत चुगलखोर हैं. वह हर किसी की बात इधर से उधर करती रहती हैं. शिवानी घर में बहुत से लोगों को अपना दोस्त बताती आई हैं, लेकिन उनकी पीठ के पीछे वह दोस्त की जमकर बुराई करती हैं.
लव कटारिया: दोस्त या दुश्मन?
नेशनल टीवी Bigg Boss OTT 3 पर सबको पता चल गया कि इस पूरे बवाल के पीछे आखिर किसका हाथ है. जी हां इसके पीछे हाथ है विशाल के खास दोस्त लव कटारिया का. जिन्होंने अपने ही दोस्त की पीठ में छुरा घोंपा है. चलिए बताते हैं कि आखिर बिग बॉस के घर में ऐसे कितने कंटेस्टेंट हैं, जो कि दोस्ती का मजाक बना रहे हैं. हाल ही में हुए बवाल के बाद तो अब इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लव कटारिया का ही है. लव कटारिया की वजह से ही कल विशाल को अरमान के हाथों थप्पड़ पड़ा. दरअसल 2-3 दिन पहले विशाल ने लव के कान में कहा था कि उनको कृतिका भाभी अच्छी लगती हैं, लेकिन इस बात को कहने में उनका कोई गलत मतलब नहीं है. पर लव कटारिया ने विशाल की आधी बात को ही कन्फेशन रूम में कबूला और विशाल को दोषी बना दिया.
सना मकबूल: दोस्ती का दिखावा
सना मकबूल भी दोस्त के नाम पर कलंक हैं. लोगों का कहना है कि सना सिर्फ ट्रॉफी को टारगेट मानकर घर (Bigg Boss OTT 3) में आईं हैं. इसके अलावा वह लव और चंद्रिका को अपना दोस्त बनाती हैं, लेकिन घर में वह सबसे उनकी बुराई भी करती हैं. इसके अलावा वह नैजी को भी अपना दोस्त कहती हैं. अब वीकेंड का वॉर में अनिल कपूर ने भी इस बात का खुलासा कर दिया है उन्होंने नैजी की दोस्ती का तमाशा बनाया है.
अरमान और विशाल की लड़ाई
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में इस हफ्ते जमकर तमाशा देखने को मिला. एक तरफ अरमान और विशाल पांडे में भयंकर लड़ाई हुई. लड़ाई यहां तक पहुंच गई कि अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया. दरअसल पायल मलिक वीकेंड का वॉर में अनिल कपूर के साथ नजर आईं. इस दौरान उन्होंने विशाल को लेकर कृतिका पर किए गए कमेंट वाली बात उठाई, जिसपर अरमान भड़क गए और उन्होंने विशाल को थप्पड़ मार दिया.
दीपक चौरसिया: सेफ जोन का खेल
बिग बॉस ओटीटी 3 में दीपक चौरसिया सेफ जोन कार्ड खेल रहे हैं. भले ही वह पैर में चोट लगने के कारण ढंग से टास्क पूरा नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन रणवीर शौरी और अरमान मलिक के साथ मिलकर खूब लोगों की बुराई करते हैं.
अरमान मलिक: दोस्त या दुश्मन?
अरमान मलिक को अक्सर रणवीर शौरी के साथ बैठे देखा जाता है. वह घर में कई लोगों को अपना दोस्त कहते हैं, लेकिन रणवीर के साथ बैठकर खुलेआम उनकी चुगली करते दिखते हैं.
क्या होगा अब Bigg Boss OTT 3 में?
Bigg Boss OTT 3 में दोस्ती और दुश्मनी का खेल चल रहा है. कंटेस्टेंट्स अपने सेफ जोन में रहकर ही अपने दोस्तों की पीठ में छुरा घोंपने का काम कर रहे हैं. अब देखना यह है कि आने वाले हफ्तों में और कौन-कौन से राज खुलते हैं.
ये भी देखे
“अरमान मलिक: दो शादियां और धर्म का सवाल”
मनीषा रानी ने पिता के सपनों को दिया पंख: नई गाड़ी से भरी खुशियों की उड़ान
Salman Khan House Firing Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ‘मकोका’ कोर्ट में दायर की चार्जशीट, जानें डिटेल्सSalman Khan House Firing Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने ‘मकोका’ कोर्ट में दायर की चार्जशीट, जानें डिटेल्स
1 thought on ““Bigg Boss OTT 3: लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी, सना मकबूल और अरमान की दोस्ती का दिखावा, पीठ पीछे करते हैं बुराई | Bigg Boss OTT 3 Contestants Fake Friendship Drama””