bageshwar dham news
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आग्रह किया है, ” आप लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जो जहां है वहीं से उत्सव मनाएं. घर पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़े और वृक्षारोपण करके उत्सव का आनंद लेंं. आगामी गुरु पूर्णिमा, जो 21 जुलाई को है उसमें हम योजना बंद तरीके से एक बड़ा मैदान रखेंगे, जहां आप सभी का स्वागत किया जाएगा.”
वौट्सऐप से जुड़े
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) आने से मना कर रहें धीरेंद्र शास्त्री
उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में सत्संग के दौरान हुए हादसे के बाद बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने कार्यक्रम के संबंध में एक वीडियो जारी किया है. 4 जुलाई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है. इस अवसर पर धाम की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया है. धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो में कहा, “4 जुलाई को मेरी जीवन की आयु का एक और वर्ष समाप्तहो जाएगा. अद्भुत आनंद उत्सव की व्यापक तैयारियां चल रहीं हैं. लेकिन इस वीडियो के माध्यम से हम एक निवेदन और प्रार्थना करना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा कि श्रद्धा पूर्वक 4 जुलाई के उत्सव के लिए दूर-दूर से आ रहे बागेश्वर धाम के सभी लोग हमारे प्रिया जैन हैं. यदि आप हमारी एक प्रार्थना माने तो हमें बहुत खुशी होगी. हमने व्यापक व्यवस्था की थी और बड़ा मैदान भी तैयार किया था लेकिन 1 तारीख से ही जन समुदाय और बागेश्वर धाम के भक्तों की भारी भीड़ लग गई.
अतिआवश्यक सूचना…
पूज्य सरकार द्वारा सभी भक्तों को आवश्यक संदेश….इसे जन जन तक पहुँचाए… pic.twitter.com/GgLledRw4H— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 2, 2024
‘हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण करें…’
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपील की ” आपकी सुरक्षा को देखते हुए. कृपया जो जहां हैं वहीं से उत्सव मनाएं. घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें और वृक्षारोपण करकेउत्सव मनाएं. आगामी गुरु पूर्णिमा जो 21 जुलाई को है उसमें हम योजना बंद तरीके से एक बड़ा मैदान तैयार करेंगें, जहां हम आप सभी का स्वागत करेंगें.”
उन्होंने आगे कहा कि वीडियो का मूल उद्देश्य यह है कि अधिक भीड़ होने की वजह से 4 जुलाई को आने वाले सभी भक्त अपने घर पर ही उत्सव मनाए. बागेश्वर धाम (bageshwar dham) की व्यवस्थाएं दोगुनी की गई थी, लेकिन स्थिति बदल गई. हमारा उद्देश्य है कि बुजुर्गों को कोई परेशानी ना हो, कोई बीमार ना पड़े और आप सभी सुरक्षित रहें. हम आपका स्वागत गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करेंगे.
ये भी देखे
हाथरस भगदड़: धार्मिक सत्संग में 116 की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
Three New Criminal Law: नए 3 आपराधिक कानूनों से जांच एजेंसियों को मिले नए हथियार, विशेषज्ञों ने बताया कैसे लाएंगे बदलाव – Empowered Investigation Agencies: Experts Analyze Impact
हाथरस से ग्राउंड रिपोर्ट: दूर तक बिखरे मिले चप्पल-सैंडल, पर्स और मोबाइल, ‘श्मशान’ बन गया सत्संग स्थल
क्यों सफेद सूट-नीली टाई में दिखते थे बाबा, पत्नी भी रहती थीं साथ… हाथरस हादसे में फंसे ‘साकार हरि’ की कहानी – Who is Bhole Baba Narayan Shankar Hari Satsang in Hathras