Ayodhya Gangrape Case के आरोपी के दुष्कर्मों की हिस्ट्री का हुआ बड़ा खुलासा, पहले भी जमीन हथियाने के साथ दंगो का लगा था आरोप!

नमस्कार दोस्तों, मीडिया की रिपोर्ट्स से पता चला है की, Ayodhya Gangrape Case के आरोपी मोइद पर पहले कई साम्प्रदायिक झड़पों में शामिल रहने और गरीबों की जमीन को हथियाने के आरोप लगे हैं। मोइद खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वौट्सऐप से जुड़े

Ayodhya Gangrape Case में बड़ा खुलासा
Ayodhya Gangrape Case में बड़ा खुलासा

Ayodhya Gangrape Case

Ayodhya Gangrape Case: यूपी के अयोध्या में एक नाबालिग से कथित तौर पर रेप के आरोपी सपा से जुड़े मोहम्मद मोइद खान की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी क्राइम की हिस्ट्री सामने आ रही है। मीडिया की रिपोर्ट्स से पता चला है की, मोइद पर पहले कई साम्प्रदायिक झड़पों में शामिल रहने और गरीबों की जमीन को हथियाने के आरोप लगे हैं। मोइद खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दोस्तों इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग आरोपी के राजनैतिक बैकग्राउंड के चलते उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी। मोइद खान ने बीते दो दशकों में अपना तगड़ा प्रभाव स्थापित किया है। आप को बता दें की, साल 2012 में मोइद खान पर दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान दंगा भड़काने का आरोप भी था। 24 अक्टूबर 2012 को भद्रसा में दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान सांप्रदायिक दंगा भड़क गया था। दोस्तों इस घटना में हिंदू जुलूस पर हमला हुआ था और एक व्यक्ति की हत्या भी कर दी गई थी। तब मोइद खान और मोहम्मद अहमद पर दंगा भड़काने और हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। इस मामले में मोइद को जेल भेजा गया था।

आप को बता दें की ऐसा आरोप है कि आरोपी होने के बावजूद भी सपा नेताओं से मोइद के संबंध बने रहे थे। यहां तक कि 2012 में उसे नगर अध्यक्ष बना दिया गया था। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्मद अहमद के अंडर में, आरोपी ने सरकारी और गरीबों दोनों की जमीनों पर कब्जा करना शुरू कर दिया था। दोस्तों मोइद खान की उम्र 70 वर्ष है और उनके छह बच्चे भी हैं।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ दर्दनाक हात्सा, 6 की मौथ 45 घायल – Hindi News

सीडब्लूसी ने मांगी रिपोर्ट

दोस्तों रिपोर्ट्स से पता चला है की, बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) ने Ayodhya Gangrape Case मामले के विवेचक से रिपोर्ट देने को कहा है। इसके बाद जिला महिला चिकित्सालय से रिपोर्ट की मांग की जाएगी। इसके बाद बच्ची की सुरक्षा को ध्याम में रखते हुए सीडब्लूसी गर्भपात को लेकर आगे की कार्रवाई पर विचार करेगी। सीडब्लूसी और बाल आयोग बच्ची के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जिला महिला चिकित्सालय में सीडब्लूसी ने एक सहायक की तैनाती की है, जो बालिका के स्वास्थ्य और अन्य विषयों पर सीडब्लूसी के अध्यक्ष को जानकारी दे रहा है। सीडब्लूसी के अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी ने बताया है की उनकी पीड़िता की मां से मुलाकात हो चुकी है।

सोमवार को विवेचक इसमें रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। वैसे तो दोस्तों 24 हफ्ते में आदेश की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन यह काफी संवेदनशील मामला है, इसके लिए अस्पताल से रिपोर्ट देने को कहा जायेगा। 12 हफ्ते का गर्भ होने की वजह से आर्डर की जरूरत तो नहीं है, लेकिन सुरक्षित तरीके से हो, इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा।

ये है गैंगरेप पीड़ित बालिका की स्थिति

दोस्तों अयोध्या जिला चिकित्सालय में गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात करने का सिलसिला जारी है लेकिन लोगों को अपने सामने देखकर पीड़िता खामोश ही रहती है। कोई अगर पीड़िता से मिलता है तो उसके साथ एक महिला सब इंस्पेक्टर को भी साथ में रख्खा जाता है। बालिका का इलाज करने पहुंचे डॉ. नानक सरन ने बताया कि 12 साल की बालिका को देखकर आरोपियों के प्रति गुस्सा और भी बढ़ जाता है।

क्या अखिलेश यादव का बयान

दोस्तों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए। बालिका के जीवन की रक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। न्यायालय स्वतः संज्ञान लेकर अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं।

Wayanad Landslides: बारिश का है अलर्ट, 300 से जादा लोग लापता, वायनाड में बचाई जा रही जिंदगियां

Leave a Comment