1 महीने तक 60 ट्रेनें डायवर्ट से लेकर कैंसिल, यूपी-बिहार, दिल्ली के रूटों पर रेल यात्रियों को ज्यादा परेशानी
UP News Hindi: यूपी, बिहार, नई दिल्ली पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में जाने और वहां से आने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। 30 दिनों तक के लिए कैंसिल किया गया है। इस तरह लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ सकती है।
वौट्सऐप से जुड़े
UP News Hindi: यूपी के मुजफ्फरपुर-लखनऊ के बीच रोजा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम 5 अगस्त से शुरू
यूपी के मुजफ्फरपुर-लखनऊ के बीच रोजा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम रविवार से पांच अगस्त तक शुरू होगा। इस दौरान लक्सर-रुड़की रूट की 31 ट्रेनें जिनमें कुल 60 ट्रेनें शामिल हैं, अलग-अलग तारीख पर रद्द हुई हैं।
यूपी के मुजफ्फरपुर-लखनऊ के बीच रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम रविवार से पांच अगस्त तक शुरू होगा। : इस दौरान लक्सर-रूड़की रूट की 31 ट्रेनें जिनमें कुल 60 ट्रेनें शामिल हैं, अलग-अलग तारीख पर रद्द तो हुई ही हैं, इस रूट की कई गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट, रेगुलेशन और रिशेड्यूल बनाकर बनाई गई हैं। इसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को एक महीने तक परेशानी उठानी पड़ी।
30 दिन के ब्लॉक में ये ट्रेनें प्रभावित हुईं
UP News Hindi: हावड़ा से चलकर कुंभ एक्सप्रेस 31 जुलाई व 1, 3, 4 अगस्त सुबह 7:30 बजे लखनऊ में ही शॉर्ट टर्मिनेट कर रोकी जाएगी। इधर से 1, 2, 4 व 5 अगस्त को यह ट्रेन सुबह 8 बजे लखनऊ से ही वापसी का सफर शुरू करेगी। हावड़ा से प्रस्थान करने वाली उपासना एक्सप्रेस 2 अगस्त को सुबह 7:20 बजे लखनऊ स्टेशन पर ही रुकेगी।
3 अगस्त को सुबह 8 बजे यह ट्रेन लखनऊ से ही वापस हावड़ा के लिए रवाना होगी। कोलकाता से जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 अगस्त को कोलकाता से 2 घंटे देरी से चलेगी। यह ट्रेन लक्सर में अपने तय समय रात 10:10 बजे 12:10 बजे आएगी। जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस 2 व 3 अगस्त में जम्मूतवी से 4 घंटे विलंब से चलेगी। यह लक्सर में बाढ़ के बाद सुबह 6:40 बजे के बजाय 10:40 बजे पहुंचेगी।
रेलवे लाइन में पानी आने से पांच यात्री ट्रेनें रद्द
नदियों में बाढ़ के बाद रेलवे लाइन पर पानी आने से रेल विभाग सतर्क हो गया है। इसके चलते इज्जत नगर मंडल ने पांच यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही तीन ऐसी चीजें हैं जिन्हें वहीं रोक दिया गया है। सोमवार को इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
जम्मूतवी से हावड़ा, हिमगिरी एक्सप्रेस 1 अगस्त को जम्मूतवी से 4 4 घंटे और 7 घंटे की देरी से सफर शुरू होगा। सहारनपुर के बाद यह ट्रेन सीधे मोतिहारी में रुकी हुई है। सहरसा से आनंद विहार टर्मिनस, जनसाधारण एक्सप्रेस 24, 31 जुलाई तक, कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनस, साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 जुलाई, 1 अगस्त तक और बनमंखी से आनंद विहार टर्मिनस, सत्याग्रह एक्सप्रेस 21 जुलाई से 7 अगस्त तक सीतापुर, पीलीभीत, बरेली, रामगंगा से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
आनंद विहार टर्मिनस से सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 25 जुलाई को रामगंगा, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर के रास्ते और नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 5 अगस्त को गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ से डायवर्ट कर दिया जाएगा। हो जायेगा। ऐसे में रेल यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
30 दिन के ब्लॉक में मुज़फ्फरनगर रूट की काफी गाड़ियां प्रभावित होंगी। असुविधाओं से बचने के लिए यात्री ट्रेन का शेड्यूल ऑनलाइन चेक करके ही स्टेशन पहुंचें।
रेलवे लाइन रूट में आने वाली नदियों का भी जलस्तर बढ़ाया गया। इन्हें देखते हुए इज्जत नगर मंडल ने पांच ट्रेनें 25035/25036 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस, 05336 कासगंज-काशीपुर, 05383/05384 लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं, 05409/05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर, 05409/05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर को रद्द कर दिया गया।
इसके साथ ही 05351 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू को पंतनगर में, 05335 काशीपुर-कासगंज गाड़ी को गुलरभोज में रोक दिया गया। रेल विभाग द्वारा यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया।
आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम, मुजफ्फरपुर
UP News Hindi
ये भी पढ़े
Ola करेगा अब ग्रोसरी मार्किट में धमाके दार एंट्री, देगा Blinkit को दमदार टक्कर! – Ola will now make a strong entry in the grocery market, will give a tough competition to Blinkit!
शानदार CMF Phone 1 हुआ भारत में लॉन्च, जाने प्राइस, स्पेसिफिकेशन और क्या है खास?